सरपंच और सचिव के बीच रस्सा-कस्सी खेल में सचिवों की टीम रही विजेता
रायगढ़, नवम्बर 2022/ विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का शुभारंभ आज जनपद मुख्यालय पुसौर के इन्द्रप्रस्थ खेल मैदान में रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्री निराकार पटेल उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के पूजन पश्चात छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत से शुरू हुआ। उद्घाटन समारोह में शास.उच्च.माध्य.वि.पुसौर के छात्राओं ने मोहक छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति दी। विधायक श्री नायक ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को गांव से बाहर बड़े मंचों में अपने प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर दिया है, जिसका जनपद पुसौर के ग्रामीण खिलाड़ी लाभ उठावें और अपने साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने उपस्थित स्कूली छात्राओं से बात किए तथा शास.हाई स्कूल पंचपारा, शास. हाई स्कूल बड़े हरदी एवं शास.हाई स्कूल सोंड़ेकेला के पात्र छात्राओं को शासन की बालिका शिक्षा प्रोत्साहन हेतु जारी नि:शुल्क सायकल वितरण कर लाभान्वित किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं, उनमें से एक छत्तीसगढ़ की पुरातन ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन श्री रितेश थवाईत अध्यक्ष नगर पंचायत पुसौर द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के अंत में जनपद पंचायत पुसौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेश पटेल ने समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्र्रम में विकास खंड शिक्षाधिकारी श्री दिनेश पटेल द्वारा शिक्षा विभाग एवं शिक्षकों के साथ पूरे कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारम्भ 40 वर्ष से ऊपर पुरुषों का रस्सा-कस्सी खेल से आरम्भ किया। इसके साथ ही महिलाओं का सांखली, 100 मी.दौड़, गेड़ी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जोन से विजयी प्रतिभागिओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सरपंच और सचिव के बीच रस्सा कस्सी के खेल में विधायक साक्षी रहे एवं सचिवों की टीम दोनों बारी में विजेता रही।
इस अवसर पर जनपद पंचायत पुसौर के अध्यक्ष श्री सुशील भोय, उपाध्यक्ष श्री गोपी चौधरी, श्री रोहित पटेल विधायक प्रतिनिधि, जनपद सदस्य श्रीमती वैजन्ती नायक, श्रीमती रति बालमुकुन्द, श्री भवानीशंकर यादव, श्री रामनारायण नंदे एवं श्री किशोर कसेर, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत पुसौर, श्री वीरेंद्र भोय अध्यक्ष सरपच संघ पुसौर एवं कई पंचायतों के सरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।