छत्तीसगढ़

22 वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

समारोह के मुख्य अतिथि रहे विधायक श्री प्रकाश नायक, विजेताओं को वितरित किए पुरस्कार
ओव्हर ऑल चैम्पियन बना रायपुर संभाग, अनुशासन के लिए पुरस्कृत हुआ सरगुजा

रायगढ़, नवम्बर 2022/ जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग रायगढ़ के तत्वाधान में 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज समापन समारोह विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने की। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू उपस्थित रही।
विधायक श्री नायक ने इस मौके पर राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने ने कहा कि आज खेल के माध्यम से पांचों संभाग के बच्चों के बीच आपसी समन्वय एवं खेल भावना देखने को मिला, जो खेल के लिए महत्वपूर्ण होता है। यह अनुभव आपको लंबे समय तक याद रहेगा। उन्होंने सभी वर्ग के विजेता बच्चों को जीत के लिए बधाई दी, जो इस बार विजेता नहीं वो अच्छे से तैयारी और मेहनत करें, अगले वर्ष विजेता अवश्य बनेंगे। इस मौके पर आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल किरोड़ीमल नगर के बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकर पटेल ने कहा कि खेल में भले ही विजेता एक होता है, लेकिन सभी ने खेल भावना और अनुशासन से अच्छा प्रदर्शन किया। राज्य शासन द्वारा आत्मानंद स्कूल बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में मार्ग प्रशस्त कर रहा है, आशा करता हूं आप सभी खेल के साथ पढ़ाई के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने खिलाडिय़ों को कहा की किसी भी खेल में खेल भावना, अनुशासन महत्वपूर्ण है। जो आज रायगढ़ के स्टेडियम में देखने को मिला। सभी संभागों का बेहतर प्रदर्शन रहा। उन्होंने उपस्थित सभी खिलाडिय़ों को आगे भविष्य में खेल के माध्यम से अपने स्कूल, जिला और प्रदेश का नाम रोशन करने को कहा तथा सभी विजेता खिलाडिय़ों को अपनी बधाई दी।
इस अवसर पर सहायक संचालक संभागीय कार्यालय शिक्षा विभाग बिलासपुर श्री प्रशांत राय, आब्जर्वर डीपीआई श्री वरूण पाण्डेय, डीपीआई श्री लाल बहादुर सोनकर एवं श्री मृत्युंजय शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला, सहायक संचालक श्री स्वर्णकार, सहायक संचालक श्रीमती दीप्ति अग्रवाल सहित विभिन्न जोन से आए खिलाड़ी, उनके कोच मैनेजर सहत शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया।
22 वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
टेनिक्वाईट प्रतियोगिता अंतर्गत 14 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर संभाग प्रथम, द्वितीय-दुर्ग संभाग, तृतीय-बिलासपुर संभाग एवं बालिका वर्ग में रायपुर संभाग-प्रथम, द्वितीय स्थान में दुर्ग संभाग एवं तृतीय- बिलासपुर संभाग रहा। इसी तरह 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग-द्वितीय, तीसरे स्थान में बिलासपुर संभाग रहा। बालिका वर्ग में प्रथम-रायपुर संभाग, द्वितीय-दुर्ग संभाग एवं तृतीय-बिलासपुर संभाग रहा। 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-रायपुर संभाग, द्वितीय-दुर्ग संभाग एवं तृतीय-बिलासपुर संभाग तथा बालिका वर्ग में रायपुर संभाग-प्रथम, द्वितीय-दुर्ग संभाग एवं तृतीय-बिलासपुर संभाग रहा।
सॉफ्टबाल प्रतियोगिता अंतर्गत 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-बिलासपुर संभाग, द्वितीय-रायपुर संभाग एवं दुर्ग संभाग-तृतीय रहा। इसी प्रकार बालिका वर्ग में प्रथम-रायपुर संभाग, द्वितीय-बिलासपुर संभाग तथा तीसरा-दुर्ग संभाग रहा। 17  बालक वर्ग में प्रथम-बिलासपुर संभाग, द्वितीय-रायपुर संभाग एवं तृतीय-दुर्ग संभाग रहा। बालिका वर्ग में प्रथम-बिलासपुर संभाग, द्वितीय-रायपुर संभाग एवं तृतीय-दुर्ग संभाग रहा। 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-दुर्ग संभाग, द्वितीय-रायपुर संभाग, तृतीय-बिलासपुर संभाग रहा। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान में दुर्ग संभाग, द्वितीय-बिलासपुर संभाग एवं तृतीय रायपुर संभाग रहा।
साइकिलिंग में 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-दुर्ग संभाग, द्वितीय एवं तृतीय बिलासपुर संभाग रहा। बालिका वर्ग में प्रथम-बिलासपुर संभाग, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर दुर्ग संभाग रहा। 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-बिलासपुर संभाग, द्वितीय-बिलासपुर तथा तृतीय-बस्तर संभाग रहा। बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर दुर्ग संभाग रहे। इसी प्रकार ओवर ऑल चैंपियन रायपुर को प्राप्त हुआ, बेस्ट डिसिप्लिन सरगुजा एवं मार्चपास्ट में बस्तर को पुरस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *