छत्तीसगढ़

*जिले में 10 वर्ष पूर्व बने आधार कार्ड अद्यतन करने 7 से 11 नवंबर तक लगेंगे शिविर*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, नवंबर 2022/ यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथारिटी आफ इंडिया (यूआईडीएआई) क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद के माध्यम से जिले में 10 वर्ष पूर्व बने आधार कार्ड जिनके द्वारा अद्यतन नहीं कराया गया है, उनके लिए नवीनीकरण हेतु “अपडेट आधार” नामक नई सुविधा यूआईडीएआई आधार सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराई गई है। आधार अपडेट के लिए जिले में 7 से 11 नवंबर तक चिन्हित 15 स्थानों पर शिविर आयोजित किया जा रहा है।      कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के सभी तहसीलदारों, जनपद पंचायतों के सीईओ और नगर पंचायतों के सीएमओ को पत्र जारी कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के साथ ही आधार नवीनीकरण हेतु लोगों से अपील की है। आधार अपडेट शिविर कलेक्टर कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय गौरेला, जनपद पंचायत गौरेला, ग्राम पंचायत बस्ती धान खरीदी केंद्र गौरेला, तहसील कार्यालय पेंड्रारोड, ग्राम पंचायत मरवाही, ग्राम पंचायत सिवनी, तहसील कार्यालय मरवाही, ग्राम पंचायत बचरवार, नगर पंचायत कार्यालय पेंड्रा, तहसील कार्यालय सकोला, ग्राम पंचायत कोटमी, धान खरीदी केंद्र पेंड्रा एवं ग्राम पंचायत बारीउमराव में लगेंगे।      आधार डाक्यूमेंट अपडेट रहने से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड कार्यक्रम के तहत देश में कहीं भी राशन प्राप्त करने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। एक हजार से अधिक सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए आधार कार्ड का उपयोग हो रहा है। वहीं बैंक में खाता खोलने, मोबाईल फोन का सिम लेने, आईटी रिटर्न भरने, ई वेरिफिकेशन, ऋण आवेदन, छात्रवृत्ति सहित अन्य सेवाओं का लाभ लेने के साथ ही लापता व्यक्ति की खोज में भी आधार नंबर के जरिए मदद मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *