छत्तीसगढ़

पांच दिवसीय महोत्सव में होंगे विभिन्न राज्यों के लोकगीत, लोकनृत्य जैसे विविध आयोजन

सुकमा, नवम्बर 2022/ आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नेशनल ट्रायबल स्काउट-गाइड रोवर-रेंजर कार्निवाल का मिनी स्टेडियम सुकमा में 8 नवम्बर को शुभारम्भ होगा। इस पांच दिवसीय कार्निवाल का आयोजन 8 नवम्बर से 12 नवम्बर तक किया जाएगा। इस महोत्सव में प्रदर्शनी, रंगोली, लोकगीत, लोकनृत्य जैसे विविध प्रकार के आयोजन होंगे।  महोत्सव का उद्घाटन प्रातः 10 बजे मुख्य अतिथि वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा करेंगे।
डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग व अध्यक्ष भारत  स्काउट- गाइड छत्तीसगढ़, श्री गुरु रुद्र कुमार प्रभारी मंत्री जिला सुकमा व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री, श्री लखेश्वर बघेल अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण व विधायक बस्तर विधानसभा, श्री दीपक बैज सांसद बस्तर लोकसभा, श्री सत्यनारायण शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत  स्काउट- गाइड व विधायक रायपुर ग्रामीण, विनोद सेवनलाल चंद्राकर राज्य मुख्य आयुक्त स्काउट- गाइड छत्तीसगढ़ व संसदीय सचिव विधायक महासमुंद, श्री विक्रम मण्डावी उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण व विधायक बीजापुर, श्री रेखचन्द जैन संसदीय सचिव विधायक जगदलपुर, श्री शिशुपाल शोरी संसदीय सचिव विधायक कांकेर, श्रीमती देवती कर्मा उपाध्यक्ष भारत  स्काउट- गाइड छत्तीसगढ़  विधायक दंतेवाड़ा, श्री मोहन मरकाम विधायक कोंडागांव, श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल, श्री राजमन बेंजाम विधायक चित्रकोट, श्री चन्दन कश्यप विधायक नारायणपुर, श्री अनूप नाग विधायक अंतागढ़, श्री हरीश कवासी अध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा, श्री बोड्डू राजा उपाध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा और श्री जगन्नाथ साहू अध्यक्ष नगर पालिका सुकमा अतिविशिष्ट अतिथि होंगे।
इस पांच दिवसीय कार्निवाल में प्रदर्शनी, रंगोली, रैम्प वॉक, ग्रुप डिस्कशन, कैम्प क्राप्ट, मार्च पास्ट, ग्रामीण खेल, लोकसंगीत, फूड प्लाजा, पेंटिंग स्पर्धा, वेशभूषा, स्वच्छता संदेश, स्लोगन स्पर्धा, क्रीडा स्पर्धा, रैली, लोकगीत, लोकनृत्य, कैम्प फायर जैसे विविध आयोजन होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *