राजनांदगांव, नवम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की पूरी तैयारी रखें। उन्होंने इसके लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने हेलीपेड, मंच, माईक, पेयजल, स्वल्पाहार की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के लिए कहा तथा राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए लोकार्पण एवं शिलान्यास की भी तैयारी रखें।
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने हेलीपेड में ग्रीन रूम बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ड्यूटी के दौरान पहचान पत्र का उपयोग करेंगे। उन्होंने वाहन की व्यवस्था के संबंध में कहा। मेडिकल टीम, फायर बिग्रेड एवं साऊंड सिस्टम से संबंधित जरूरी व्यवस्था करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/11/40-1210x642.jpg)