छत्तीसगढ़

*विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का पुरस्कार वितरण और रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन*

गोरेला पेंड्रा मरवाही, नवंबर 2022/विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आज पुरस्कार वितरण और रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार श्री आर.के. खुटे परियोजना निदेशक डीआरडीए के मार्गदर्शन में विकासखंड गौरेला अंतर्गत पंडित माधव राव सप्रे शासकीय महाविद्यालय पेंड्रा के खेल मैदान में 27 अक्टूबर से खेल प्रारंभ किया गया था। विभिन्न खेल विधाओं गिल्ली डंडा,पिट्ठूल,संखली, लंगडी दौड़,कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी , विल्लस, फुगड़ी, गेंड़ी दौड़, भौंरा ,100 मीटर दौड़, लंबी कूद खेल प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्ग में 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक और 40 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सुश्री ममता पैकरा अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला, श्रीमती सविता राठौर उपाध्यक्ष सहित श्री अमोल पाठक, श्री ज्ञानेंद्र उपाध्याय,श्रीमती गुंजन राठौर , श्री इदरीस अंसारी, श्रीमती गजमती भानु , श्री बाला कश्यप, श्री संतोष कश्यप,श्री रोहित मार्को, श्री नीलेश साहू , श्रीमती मुद्रिका सर्राटी एवम श्रीकांत मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। डॉ. संजय शर्मा सीईओ जनपद पंचायत गौरेला द्वारा आभार व्यक्त करते हुए विजेता खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफल होने की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार चौधरी द्वारा किया गया। श्री दिनेश सिंह दाऊ सहायक ब्लॉक नोडल के सहयोग से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के दीदियों द्वारा बेटी हूं मैं बेटी तारा बनूंगी गीत पर रंगारंग नृत्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *