छत्तीसगढ़

लालपुर और सरगांव में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश

कलेक्टर श्री देव ने ली समय-सीमा की बैठक

मुंगेली, नवम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में गुणवत्तापूर्ण और रोजगार परख शिक्षा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में संचालित 03 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के अलावा विकासखण्ड लोरमी के लालपुर और विकासखण्ड पथरिया के सरगांव में नए स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने लालपुर और सरगांव में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए भवन निर्माण आदि के बारे में जानकारी ली और स्कूल हेतु भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) एक महत्वपूर्ण योजना है और यह योजना मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इस हेतु उन्होंने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) में स्थानीय आवश्यकता और बाजार की संभावनाओं के आधार पर विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जिले में स्वीकृत और मरम्मत योग्य सड़क मार्ग के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में नवीन सड़कों के अलावा सड़कों के नवीनीकरण तथा मरम्मत कार्य स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने नवीन सड़कों का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने तथा नवीनीकरण तथा मरम्मत योग्य सड़कों का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने आम लोगों के लिए जिला मुख्यालय के नवीन बस स्टैण्ड में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री जनचैपाल, कलेक्टर जनदर्शन, काॅल सेंटर, पीजीएन, पीजीपोर्टल के निराकृत और लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लंबित प्रकरणों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने क्वांटिफायबल डॉटा आयोग द्वारा वेब पोर्टल cgqdc.in के माध्यम से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्लूएस) वर्ग के लोगों की की जा रही गणना की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में कलेक्टर श्री देव ने जल जीवन मिशन, बालवाड़ी, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना, गोधन न्याय योजना के तहत सभी सक्रिय गौठानों में गोबर खरीदी आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, श्री नवीन भगत एवं श्रीमती मेनका प्रधान, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *