छत्तीसगढ़

कलेक्टर स्वयं आवेदकों के पास पहुंचकर सुनी समस्याएं, नियमानुसार निराकरण के दिए निर्देश

मुंगेली, नवम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव जिला कलेक्टोरेट में पहुंचने वाले आमजनों की समस्याओं एवं मांगो को तो गंभीरतापूर्वक सुनते ही हैं, लेकिन आज जिला कलेक्टोरेट में उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला। कलेक्टर श्री देव स्वयं आवेदकों के पास पहुंचकर उनकी समस्याओं एवं मांगों को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुनी तथा नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला कलेक्टोरेट में अपनी समस्या लेकर पहुंचे ग्राम सेमरिया के आवेदक श्री श्रवण कुमार और ग्राम बुधवारा के श्री भगवान सिंह ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि गृह निर्माण मंडल बिलासपुर में उनका 16 माह का मजदूरी भुगतान लंबित है। दोनों आवेदकों ने लंबित भुगतान शीघ्र दिलाने हेतु गुहार लगाई। वहीं ग्राम पंचायत सेमरिया के सरपंच ने ग्राम सेमरिया में जर्जर प्राथमिक शाला के मरम्मत हेतु राशि स्वीकृत करने आवेदन सौंपे। इसी प्रकार अन्य आवेदकों ने भी अपनी ससायाओं और मांगों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने आवेदकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आप लोगों की समस्याओं एवं मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जायेगा और नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *