शासकीय योजना का लाभ पाने में कोई दिक्कत अथवा परेशानी हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है
कवर्धा, नवम्बर 2022। माननीय नालसा एवं माननीय सालसा द्वारा संचालित कानूनी आउटरीच अभियान के अन्तर्गत 31 अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक कबीरधाम जिले के समस्त ग्रामों एवं विद्यालयों में विशेष साक्षरता शिविर आयोजित किए जा रहे है। नालसा एवं सालसा के निर्देशानुसार विगत 6 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर ’’मेगा लीगल सर्विस कैम्प’’ का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के समस्त ब्लाक के विभागों को आनलाईन माध्यम से जोड़ा गया था। उक्त मेगा लीगल सर्विस कैम्प में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कबीरधाम एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कबीरधाम कलेक्टर कार्यालय स्थित मिटिंग हाल में अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिले के समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे। उपस्थित सभी विभागों के वक्ताओं द्वारा अपने-अपने विभागों के विभिन्न योजनाओं के बारे में क्रमशः बताया गया। यह भी बताया गया कि किन योजनाओं में कितने लोग लाभान्वित हुए है। कैम्प में शासन द्वारा संचालित योजनाओं आकाशीय बिजली, सर्पदंश, सड़क दुर्घटना से मृत अथवा घायल होने वाले पीड़ितों को प्रदान की जानी वाली सहायता, समाज कल्याण विभाग, पंचायतों अथवा नगरीय निकायों एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राहियों की पहचान कर उक्त तिथि को संबंधित योजना के अनुरूप राशि एवं लाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत बोड़ला, जनपद पंचायत पण्डरिया एवं अन्य विभागों को वर्चुअल माध्यम से जोड़ा गया था, जहॉ भी उपस्थित आमजन को अधिक मात्रा में लाभान्वित किया गया, उक्त कार्यक्रम का सोशल मिडिया फेसबुक के माध्यम से लाईव प्रसारण भी किया गया। मेगा लीगल सर्विस कैम्प में कुल 3500 लोग सम्मिलित हुए तथा कुल 19139 लोग लाभन्वित हुए।
अभियान के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम के अधिकारी, कर्मचारी एवं पी.एल.व्ही. द्वारा विशेष प्रयास करते हुए जिले के प्रत्येक ग्रामों एवं स्कूलों में साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन लगभग पन्द्रह हजार से बीस हजार व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत 06 नवम्बर 2022 को यह ’’मेगा लीगल सर्विस कैम्प’’ आयोजित की गई, ताकि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पंहुचाया जा सके। शासकीय योजना का लाभ पाने में कोई दिक्कत अथवा परेशानी हो तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कबीरधाम के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एनआईसी टीम, चीप्स की टीम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा पी.एल.व्हीगण का महत्वूपर्ण योगदान रहा।