निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री की जांची गुणवत्ता
मुंगेली, नवम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज लोरमी अनुविभाग अंतर्गत कोटा-लोरमी-पंडरिया मार्ग पर किए जा रहे डब्ल्यूबीएम और बीटी पेच रिपेयरिंग कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया और सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया और पेच रिपेयरिंग में उपयोग होने वाली डामर सामग्री का तापमान थर्मामीटर से माप कराया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर में लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत अन्य सड़क के निर्माण और मरम्मत कार्य की जानकारी ली और स्वीकृत कार्यों को शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य शासन की प्राथमिकता का कार्य है। इसमें जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर ने लोरमी अनुविभाग अंतर्गत मनोहरपुर पहुंच मार्ग, चंदली-धौंराभाटा मार्ग, सारधा-झझपुरी और बोड़तरा-राम्हेपुर सड़क मार्ग के कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप आमजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न निर्माण विभागों द्वारा जिले में सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य को तेजी से किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा स्वयं विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्य का लगातार निरीक्षण और मुआयना किया जा रहा है।