सोनोग्राफी की सुविधा जल्द ही,नये हॉस्पिटल में मिलेंगी ट्रॉमा की सुविधा
बलौदाबाजार, नवंबर 2022/ कलेक्टर रजत बंसल ने आज पलारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भर्ती हुए मरीजों,ओपीडी,हमर लैब एवं एनआरसी सेंटर में पहुँचकर मरीज़ों से मुलाकात कर जायजा लिया। साथ ही ओपीडी,प्रसव रजिस्टर,मेडिसिन का अवलोकन किया। श्री बंसल ने साफ सफाई पर अधिक जोर देने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। साथ ही कलेक्टर ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं मरीजों की मांग पर सोनोग्राफी की सुविधाएं जल्द ही प्रारंभ करनें का निर्देश सीएमएचओ को दिए है। उक्त कार्य को 2 महीने में पूरा करनें का समय सीमा निर्धारित की गयी है। एनआरसी में भर्ती हुए अमलीडीह निवासी रैमा ने कलेक्टर श्री बंसल को बताया कि मेरे बच्चे का पूरा देखरेख यहां के स्टॉफ द्वारा किया जा रहा है। समय पर खाना भी मिल जाता है। बच्चे का वजन भी बढ़ गया है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स फंड द्वारा बनाएं जा रहे 20 बेड हॉस्पिटल एवं नाबार्ड के द्वारा बनाएं जा रहें 10 बेड हॉस्पिटल के निर्माण का भी जायजा लिया। इस दौरान उक्त हॉस्पिटल मे ट्रॉमा यूनिट स्थापना के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ एम पी महिस्वर, डीपीएम अनुपमा तिवारी,बीएमओ डॉ बी एस ध्रुव सहित अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी गण उपस्थित थे।