छत्तीसगढ़

श्रमिकों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने और नए श्रमिकों के पंजीयन के संबंध में विशाल श्रमिक सम्मेलन 14 नवंबर को

मुंगेली, नवम्बर 2022// जिले के श्रमिकों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने और नए श्रमिकों का पंजीयन के संबंध में आदर्श कृषि उपज मंडी परिसर में 14 नवंबर को दोपहर 12 बजे से विशाल श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल विशाल श्रमिक सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर की अध्यक्षता में आयोजित विशाल श्रमिक सम्मेलन में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री अरूण साव, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धर्मजीत सिंह, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, नगरपालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, छत्तीसगढ़ भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य श्री श्याम जायसवाल, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के सदस्य श्रीमती अम्बालिका साहू, आदर्श कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, अनुसूचित जाति प्राधिकरण के सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ के सदस्य श्री प्रभु मल्लाह, छत्तीसगढ़ रजक कल्याण बोेर्ड के उपाध्यक्ष श्री दुखुवाराम निर्मलकर और छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य श्री एजाज खोखर विशिष्ट अतिथि होंगे। सम्मेलन का आयोजन श्रम विभाग मुंगेली द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *