अम्बिकापुर, नवम्बर 2022/ अम्बिकापुर-दरिमा-नवानगर सड़क चौड़ीकरण कार्य से उड़ने वाली धूल से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा टैंकर से पानी छिड़काव किया जा रहा है।
अम्बिकापुर से नवानगर तक सड़क चौड़ीकरण व नवीनीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। सड़क खुदाई के पश्चात गिट्टी बिछाने के कारण वाहन चलने से भारी मात्रा में धूल उड़ता है जिससे राहगीरी को दिक्कत होती है।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने विगत दिनों इस मार्ग का निरीक्षण कर प्रतिदिन टैंकर से जल छिड़काव के निर्देश दिए थे।