छत्तीसगढ़

*अंतर्राज्यीय सीमा मालाडांड चेक-पोस्ट और सिवनी धान खरीदी केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, नवंबर 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जनपद पंचायत मरवाही के अंतर्गत अंतर्राज्यीय सीमा से लगे मालाडांड चेक-पोस्ट और सिवनी धान खरीदी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मध्यप्रदेश की जैतहरी तहसील से लगे अंतर्राज्यीय सीमा मालाडांड चेक पोस्ट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर ने मालाडांड चेक पोस्ट में ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी ली और चेक पोस्ट में पंजी संधारित करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों का नम्बर इन्द्राज करने तथा धान से लदे वाहनों की आवाजाही पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होने चेक पोस्ट में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की सुविधा के लिए पंचायत के माध्यम से छाया, तखत, कंबल आदि की व्यवस्था कराने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री देवसिंह उईके को निर्देश दिए। उन्होने धान खरीदी केंद्र सिवनी का निरीक्षण किया। उन्होने किसानों द्वारा लाए जा रहे धान की गुणवत्ता, नमी आदि पर विशेष ध्यान देने समिति प्रबंधक को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान खाद्य अधिकारी सुश्री मंजुला सलाम, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री यू.के. कौशिक सहित कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *