अम्बिकापुर, नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के स्कूली बच्चों के जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए विकासखण्डों के चिन्हांकित स्कूलां में शिविर आयोजित किया जा रहा हैं। इन शिविरों का अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण कर सतत मॉनिटरिंग किया जा रहा है तथा जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं। शिविर स्थल में प्राचार्य संकुल समन्वयक, पटवारी, सचिव की उपस्थिति में आवेदन लिए जा रहे हैं। शिविर में ही पटवारी द्वारा सेटलमेंट, वंशवृक्ष सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे स्कूली बच्चों को सुबिधा हो रही है।
इसी कड़ी में सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक श्री रविशंकर तिवारी ने शुक्रवार को बतौली एवं सीतापुर के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण कर जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की प्रक्रिया एवं अब तक हुए प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने सभी प्राचार्य, प्रधानपाठक एवं संकुल प्राचार्यों को गंभीरतापूर्वक ध्यान देते हुए शत प्रतिशत जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने की बात कही। इसके साथ ही सभी बच्चों का फॉर्म भरवाकर आवश्यक दस्तावेज के साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 15 नवंबर तक जमा करने के निर्देश दिए तथा जो बच्चे अन्य तहसील, जिला या राज्य के बाहर के हैं उनसे फॉर्म भरवाकर बीईओ के माध्यम से संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं तहसील को उपलब्ध कराने कहा।