मुंगेली, नवम्बर 2022// मुंगेली विकासखण्ड अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कल 10 नवंबर को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। ब्लॉक स्तरीय खेल का आयोजन 02 नवंबर से 10 नवंबर तक किया गया। जिसमें मुंगेली विकासखण्ड के 02 हजार 700 से अधिक खिलाड़ी गुल्लीडंडा, खो-खो, कबड्डी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शामिल हुए। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय खेल में जीत हाॅसिल करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। ये प्रतिभागी अब जिला स्तर पर आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में अपना हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
मुंगेली विकासखण्ड अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य शासन द्वारा प्रदेश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगातार कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के इसी सोच के अनुरूप छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का ग्राम पंचायत स्तर और जोन स्तर पर आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज मुंगेली विकासखण्ड अंतर्गत ब्लाक स्तरीय खेल भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी और पराजित प्रतिभागियों को पुनः प्रयास करने की समझाईश दी।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में सभी ने उत्साह से भाग लिया। उन्होंने कहा कि हारने वाले निराश ना हों और प्रयास करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी। राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक ने श्री दुर्गा बघेल ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का ग्राम पंचायत स्तर से विकासखंड स्तर पर आयोजन किया गया। जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा आज विकासखंड स्तरीय खेल संपन्न हुआ, विकासखंड स्तरीय खेल के विजेता खिलाड़ी अब जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में भाग लेंगे। जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष श्री पवन कुमार पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रीति पवार ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री निरंजन साहू, गणमान्य नागरिक श्री राम कुमार साहू और श्री लक्ष्मीकांत भास्कर सहित खिलाड़ी, विभिन्न खेल संघो के खेल पदाधिकारी, कोच मेनेजर, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राम भजन देवांगन द्वारा किया गया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और उसे पुनर्जीवित करने के लिए जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक पंचायत स्तर पर 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक जोन स्तर पर किया गया। वहीं मुंगेली विकासखण्ड अंतर्गत 02 नवंबर से 10 नवंबर तक ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में किया गया।