छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया नवनिर्मित सामुदायिक भवन लोरमी में संचालित पोषण पुनर्वास ‘‘स्नेह संबल’’ केंद्र का निरीक्षण

मुंगेली, नवम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह के साथ आज विकासखण्ड मुख्यालय लोरमी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र ‘‘स्नेह संबल’’ का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कुपोषित बच्चों के अभिभावकों से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्था, नाश्ता, भोजन, पेयजल आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने रसोई घर का भी निरीक्षण किया और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की।
कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केंद्र ‘‘स्नेह संबल’’ में नियमित साफ-सफाई करने और बच्चों को समय पर पोषण के मानक अनुरूप संतुलित नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराने व बच्चों के अभिभावकों को पोषण एवं स्वास्थ्य के विषय में आवश्यक परामर्श देकर सही खानपान के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। कुपोषण को हराकर मुंगेली जिला को कुपोषण मुक्त बनाना है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र के कुपोषित बच्चों को पहचानकर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र में लाने और पौष्टिक आहार एवं उपचार की सुविधा प्रदान कर लाभांवित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा लोरमी व अचानकमार क्षेत्र के कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने विकासखण्ड मुख्यालय लोरमी के नवनिर्मित सामुदायिक भवन में पोषण पुनर्वास केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। जहां कुपोषित बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ रखकर 15 दिनों तक पोषण के मानक अनुरूप आवश्यक पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है और उनके स्वास्थ्य की सतत निगरानी रखी जा रही है। खास बात यह है कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने में जनसहयोग की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *