छत्तीसगढ़

ग्राम पेदामाटूर के सभी ग्रामीणों को घर पर शुद्ध पेयजल

बीजापुर, नवम्बर 2022- पेदामाटूर गांव की कुल 76 परिवारों के घरो पर जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रुप वाटर सप्लाय के माध्यम से गांव के सभी घरो में नल कनेक्शन के माध्यम से घर पर जल प्रदाय किया जा रहा है। पूर्व में गांव में पेयजल हेतु 18 हेण्डपंप खनन किया गया था लोगो को पीने एवं निस्तारी के लिए हैण्डपंप जाना पडता था, बारिश, गर्मी सहित विभिन्न मौसम में पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। छोटे बच्चों की घर पर छोड़कर गृहणिया लंबी कतार लगाकर पानी लाने जाते थे विपरीत मौसम समस्या और भी बड़ी हो जाती थी किन्तु अब ग्रामीण खुश है, उत्साहित कि उनके घरों पीने का एवं निस्तारी हेतु पर्याप्त जल की आपूर्ति हो रही है। सरपंच कुमारी सरस्वती कोरम  बताते हैं कि घर पहुंच पानी की सुविधा से लोग बहुत खुश है, समय की बचत हो रही है और किसी भी मौसम में अब बिना कठिनाई के घर पर पर्याप्त जल उपलबघ हो रहा है।
              सचिव कुम्भा सत्यम ने बताया कि समय-समय पर मोटर चालू कर पानी भरने का कार्य आपरेटर द्वारा किया जा रहे है जिससे लोगो को सही समय पर पर्याप्त पानी मिल रही है। 2 नवम्बर को हर घर जल सर्टिफिकेशन कार्य सरपंच, सचिव एवं ग्रामवासियों के उपस्थिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के उप अभियंता श्री डीआर बंजारे को प्रदान किया गया। ग्रामवासी विजय कुरसम  के द्वारा जानकारी दिया गया कि ग्राम पेदामाटूर के सभी घरों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है। ग्रामवासी ने घर पहुंच जल प्रदाय के इस योजना के लिए शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

मनरेगा अधिनियम हेतु जन जागरूकता अभियान
बीजापुर, नवम्बर 2022- आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के पूर्ण होने के अवसर पर मनरेगा अधिनियम जनजागरूकता सप्ताह का आयोजन जिले के ग्राम पंचायत स्तर पर 6 से 12 नवंबर तक किया गया। जिसमें मनरेगा जॉब कार्डधारी परिवार, ग्रामीणों को मनरेगा अधिनियम के दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई।
        जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जनजागरूकता अभियान के माध्यम से ग्राम पंचायतों में मनरेगा अधिनियम के बारे में जॉब कार्डधारी परिवारों को अवगत कराया गया। इसके लिए योजनांतर्गत जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश जारी किये गये हैं।
         जन जागरूकता अभियान के दौरान जॉबकार्डधारी परिवारों को अधिनियम अंतर्गत मिलने वाले अधिकार से अवगत कराया गया। महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत प्रत्येक जॉबकार्ड धारी परिवार को 5 किलोमीटर के भीतर गांव में रोजगार पाने का अधिकार है साथ ही आवेदन करने के 15 दिवस के भीतर रोजगार उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता पाने का अधिकार है। वर्तमान मजदूरी दर प्रतिदिवस 204 रूपए एवं वर्षभर में प्रत्येक जॉबकार्डधारी परिवार को 100 दिवस का रोजगार पाने का अधिकार है, उक्त अधिकार एवं हकदारियों की जानकारी दी गई।

जिले के युवक- युवतियों के लिए सुनहरा अवसर
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग की सुविधा

बीजापुर, नवंबर2022- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जिला प्रशासन के माध्यम से सीजीपीएसी, व्यापमं, बैंकिंग, रेल्वे, कर्मचारी चयन आयोग, के माध्यम से ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके आवेदन पत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बीजापुर के नाम से भेजा जाना है आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2022 को निर्धारित की गई है आवेदन पत्र के साथ 10वी, 12वी, स्नातक की अंकसूची की छायाप्रति, जाति, निवास, आधार कार्ड भी संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन व्हाट्सएप नंबर 9424223093 पर भी भेजा जा सकता है। सींटो की संख्या सीमित होने के कारण अधिक अभ्यर्थी होने की स्थिति में प्रवेश परीक्षा ली जाएगी।आवेदन फार्म सहित अन्य विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाइट www.bijapur. gov.in पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *