बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित सुकमा, नवम्बर 2022/ 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संयुक्त रूप से बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन कोंटा रोड स्थित पुराना कलेक्टर कार्यालय (स्वामी विवेकानंद प्रशिक्षण हॉल) में किया गया। 14 से 20 नवम्बर तक चलने वाले इस बाल सुरक्षा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री हरिस. एस द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर राजकीय गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा स्कूली बच्चों को आशीष वचन देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में गत शिक्षा सत्र में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों और विभिन्न गतिविधियों जैसे क्रिकेट, गोला फेक, गायन, वादक आदि में राज्य स्तर पर सुकमा जिले का प्रतिनिधत्व करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले में बोर्ड परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची में आए 12 विद्यार्थियों और राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर खेल स्पर्धाओं में सफलता प्राप्त करने वाले एवं साहसिक कार्य करने वाले 20 विद्यार्थियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
बाल सुरक्षा सप्ताह 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें संयुक्त रूप से दोनों विभागों पुलिस विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री हरिस. एस, विशिष्ट अथिति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री प्रीति दुर्गम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री परमेश्वर तिलकवार, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय मोडियम, ज़िला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री बिस्मिता पाटले उपस्थित रहे।