कवर्धा, नवम्बर 2022। नेहरु युवा केंद्र छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ एड्स कंट्रोल सोसायटी तत्वावधान में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में कार्य कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक जो चारों ब्लॉक में एड्स जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। ग्राम बानो में एड्स जागरूकता कार्यक्रम ‘‘ग्राम सेवा युवती मंडल‘‘ द्वारा एड्स जागरूकता पर रंगोली बनाकर और पोस्टर बनाकर लोगो को जागरूक किया। जिसमे रंगोली में (प्रथम) विशाखा चंद्रवंशी, (द्वितीय) शारदा निषाद, (तृतीय), दीपशिखा चंद्रवंशी ने अपना स्थान बनाया हैं। साथ में पोस्टर में (प्रथम) महेश्वरी निषाद, (द्वितीय) स्थान पर मासूम यादव (तृतीय) स्थान पर स्वाति पाली के साथ-साथ ग्राम पंचायत बानो (द) की सरपंच श्रीमती चमेली चंद्रवंशी के साथ कवर्धा ब्लॉक की राष्ट्रीय स्वयं सेविका कीर्ति चंद्रवंशी और प्रतिभागी माही चंद्रवंशी, सोना यादव, भारती पाली, ज्योति पाली, दुर्गेश्वरी, दीपाली चंद्रवंशी, मानसी चंद्रवंशी, प्रिंसी यादव ने रंगोली में और पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया और ग्रामवासियों को एड्स के प्रति जागरुक किया।
