कक्षा पहली में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों का बनाया जाएगा जाति प्रमाण पत्रसड़क निर्माण और मरम्मत शासन की प्राथमिकता में, संबंधित विभाग गंभीरता से करें कार्य सुकमा, नवम्बर 2022/ साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री हरिस एस. ने कहा कि तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर पदस्थ अधिकारीगण ग्रामीणों और प्रशासन के मध्य की अहम कड़ी है। इसलिए आवश्यक है कि वे अपने मूल दायित्वों का निवर्हन पूरी कर्मठता से करें, ताकि ग्रामीणों को अपनी समस्या कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने की जरूरत न हो और स्थानीय स्तर पर ही शिकायतों, समस्याओं का निदान यथाशीघ्र किया जा सके। जिससे ग्रामीण और प्रशासन के बीच परस्पर संबंध बेहतर और मजबूत बने।
मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री हरिस एस. ने सर्व विभाग की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण तथा मरम्मत शासन की प्राथमिकताओं में हैं, अतः संबंधित विभाग पूरी गंभीरता से जिले में प्रगतिरत सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य को संपादित करें। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में चल रहे मरम्मत कार्य की समीक्षा की और पैचवर्क कार्य नियमित रूप से करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में आने वाली पुल, जिनकी मरम्मत की आवश्यकता हो को जल्द करने के लिए कहा। साथ ही विद्युत विभाग को सड़क चौड़ीकरण हेतु विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सड़क निर्माण एवं विद्युत लाईन विस्तार को किए जाने पर जोर दिया।
स्कूली विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र के संबंध में उन्होंने कहा कि आगामी 1 दिसम्बर से कक्षा पहली के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। साथ ही कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों का निवास प्रमाण पत्र, इसके लिए शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग को बच्चों का चिन्हांकन कर समस्त दस्तोवज एकत्र करने के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा सत्र 2019-20 में जिन छात्राओं को किसी कारणवश जाति प्रमाण पत्र प्राप्त न हुआ हो उनका भी चिन्हांकन कर प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा।
उन्होंने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए जिन गोठानों में 30 क्विंटल से कम गोबर खरीदी हुई है, वहां खरीदी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही क्रय गोबर के विरूद्ध वर्मी खाद उत्पादन की दर 90 प्रतिशत सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने सी-मार्ट की समीक्षा के दौरान कहा कि सी-मार्ट का उद्देश्य लोगों तक हर उत्पादन पहुंचाना है। अतः मार्ट में सभी प्रकार के उत्पाद का स्टॉक रखें, ताकि ग्राहकों को ‘वन स्टॉप शॉप’ की सुविधा मिले। उन्होंने चालू खरीफ विपणन वर्ष में जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में तैयारियों से अवगत हुए तथा नोडल अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह निर्धारित दिवस को केन्द्र का भौतिक सत्यापन कर जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम एवं तहसीलदार को नियमित रूप से पीडीएस केन्द्रों का निरीक्षण कर भण्डारण का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
