छत्तीसगढ़

दिव्यांग शमशेर खान को मिला ट्राइसिकल जनचौपाल में मिले 99 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश

अम्बिकापुर, नवंबर 2022/ अम्बिकापुर के बाबूपारा निवासी दिव्यांग शमशेर खान को मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में मोटराइज्ड ट्राइसिकल दिया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप व नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई ने हितग्राही को ट्राइसिकल का चाबी सौंपा। जनचौपाल में 99 आवेदन प्राप्त हुए जिनका गुणवत्तापूर्ण निराकरण समय पर करने के निर्देश दिए गए।
जनदर्शन में बाबूपारा अम्बिकापुर निवासी शमशेर खान के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान किया गया। जनदर्शन में दूर-दूर से आवेदक अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। लोगों ने बारी-बारी से अपनी मांग तथा समस्या बताई। इसमें प्रमुख रूप से आर्थिक क्षतिपूर्ति राशि, मुआवजा, रोजगार की मांग, राशन वितरण में अव्यवस्था, अधिक बिजली का बिल की शिकायत, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, ईलाज हेतु सहायता राशि, आंगनबाड़ी की मांग, सीसी रोड की मांग, अपूर्ण मजदूरी भुगतान, वनाधिकार पत्र की मांग, नामांतरण, बंटवारा, नकल निकालने की समस्या, पेंशन प्रकरण, भूअर्जन के प्रकरण में मुआवजा, बेजा कब्जा, डायवर्सन तथा अन्य प्रकार के कुल 99 आवेदन प्राप्त हुए। सभी प्राप्त आवेदन पत्रों को संबंधित विभागों को भेजकर त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *