छत्तीसगढ़

बाल सुरक्षा सप्ताह मना रही है जीपीएम पुलिस

सप्ताह भर विभिन्न स्थानों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में बाल सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन

प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

         गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, नंवबर 2022/ बाल दिवस के अवसर पर आज जिले की पुलिस प्रशासन द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन पुलिस नियंत्रण कक्ष में किया गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर के के धुर्वे, विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम 14 नवंबर से 20 नवंबर तक जिले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और स्थलों पर किया जाएगा। बाल सुरक्षा सप्ताह एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज मिशन स्कूल गौरेला के छात्र-छात्राओं और नशा मुक्ति समिति के सदस्यों के द्वारा रेलवे स्टेशन पेंड्रारोड से पुलिस कंट्रोल रूम तक रैली निकाल कर ’नशा के दुष्परिणाम पोस्टर’ के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।
          पुलिस प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में प्रवीण्य स्थान प्राप्त करने वाले जिले के विद्यार्थियों को और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल-कूल स्पर्धाओं में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को मोमेंटो प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री यू उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, नगर पंचायत गौरेला अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री राठौर, नगर पंचायत पेंड्रा अध्यक्ष श्री राकेश जालान, तीनों जनपद पंचायतों के अध्यक्ष श्रीमती आशा बबलू मरावी, प्रताप सिंह मरावी एवं श्रीमती ममता पैकरा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जानकी सर्राटी एवं श्रीमती संगीता करसायल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अशोक वाडेगावकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *