रकबा प्रविष्टि में हुई त्रुटि का सुधार 21 नवम्बर तक करने के निर्देश
धान खरीदी के लिए ज्यादा मात्रा में इश्यू करें टोकन
बिलासपुर, नवम्बर 2022/कलेक्टर श्री सौरभकुमार ने धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसानों की रकबा प्रविष्टि में हुई त्रुटि सुधार के लिए राजस्व अधिकारियों को 21 नवम्बर तक मोहलत दी है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का काम है। पंजीकृत किसी भी किसान को धान बेचने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। उनकी समस्याओं को निपटारा प्राथमिकता से किया जाये। लिहाजा तहसीलदार अपने समक्ष ऑपरेटर को बिठाकर यह कार्य पहले पूर्ण कराएं। कलेक्टर आज राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
गौरतलब है कि जिले में अभी तक 1928 पंजीकृत किसानों के रकबा प्रविष्टि में गड़बड़ी की जानकारी सामने आई है। जबकिं इस साल 1 लाख 23 हजार से ज्यादा किसान धान बेचने के लिए पंजीयन कराए हैं। बताया गया कि पंजीयन में इन किसानों का नाम तो दिखा रहा है, लेकिन कितने रकबे में धान की फसल लगी है। इसे शून्य दिखा रहा है। कलेक्टर ने इन त्रुटियों को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने को कहा है। इस काम में जरा भी कोताही बर्दाश्त नहीं किये जाने की हिदायत भी दी है। उन्होंने अन्य जिलों की अपेक्षा बिलासपुर जिले में धान खरीदी की धीमी चाल को बढ़ाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है। समितियों में अमला तैनात है। इसलिए किसानों के ज्यादा से ज्यादा टोकन इश्यू किये जाएं ताकि अंतिम समय में भीड़-भाड़ से बचा जा सके। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले में पिछले एक पखवाड़े में 7269 मीटरिक टन धान की खरीदी हुई है। इनमें 6273 मीटरिक टन मोटा, 618 मीटरिक टन पतला एवं 378 मीटरिक टन स्वर्णा धान शामिल हैं। वर्तमान खरीफ सीजन में जिले में 5.43 लाख मीटरिक टन धान खरीदी का लक्ष्य अनुमानित किया गया है। कलेक्टर ने राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टे वितरण पर भी तेजी से काम करने को कहा है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं खाद्य अधिकारी, मार्कफेड, सहकारी बैंक के अफसर उपस्थित थे।