छत्तीसगढ़

बाल दिवस के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों को विधिक ज्ञान देने पहुंचे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पेनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालिंटियर्स

गदलपुर, नवम्बर 2022/ ‘‘बाल दिवस’’ के अवसर पर जिला न्यायाधीश-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय श्री आलोक कुमार के मार्गदर्शन में 14 नवम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा विभिन्न स्कूलों में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पेनल अधिवक्ता श्री विरेन्द्र बहोते तथा पैरालीगल वालिंटियर्स श्री सिन्धुराम बघेल एवं श्री जगन्नाथ भारती द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेल्वे कालोनी स्कूल जगदलपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुश्री गीता बृज ने बताया कि विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से विद्यालय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस मनाया जाना बताते हुए पं. जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सच्चाई की राह पर चलने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा उन्हें आज के बच्चे कल के भविष्य हैं बताते हुए अनुशासन में रहने तथा अच्छी पढ़ाई कर अपना भविष्य बनाने हेतु प्रेरित भी किया गया। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क विधिक सेवा, मौलिक कर्तव्य, शिक्षा के अधिकार अधिनियम तथा बच्चों से संबंधित विधिक जानकारियां प्रदान की गई।
   इस अवसर पर  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पेनल अधिवक्ता श्री विरेन्द्र बहोते तथा पैरालीगल वालिंटियर्स श्री सिन्धुराम बघेल एवं श्री जगन्नाथ भारती द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेल्वे कालोनी स्कूल के प्राचार्य श्री लाल वर्मा सहित विद्यालय के अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
बाल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स श्रीराम कश्यप द्वारा उच्च प्राथमिक शाला किंजोली में, पैरालीगल वालिंटियर्स सुश्री विनीता दास   द्वारा आशा विद्या निकेतन स्कूल मारकेल में तथा पैरालीगल वालिंटियर्स सुश्री सावित्री बेसरा द्वारा अम्बेडकर स्कूल वृन्दावन कालोनी के छात्र-छात्राओं के मध्य विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें बाल श्रम, बाल तस्करी, पाॅक्सो एक्ट से संबंधित कानूनी जानकारियां प्रदान की गई।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *