शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश, कहा किसानों को किसी भी प्रकार के नहीं होनी चाहिए समस्या
जनदर्शन में प्राप्त हुए 97 आवेदन
मुंगेली, नवम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए 97 आवेदकों की समस्याओं और मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम खैरी के आवेदक श्री आनंद दास ने बताया कि उनका कुल 10 एकड़ कृषि भूमि है, जिसमें वह कोदो, अरहर सहित विभिन्न फसल लेता है। उन्होंने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत उक्त रकबा का पंजीयन हुआ है, लेकिन योजना के तहत उन्हें राशि नहीं मिला है। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत शासन द्वारा दी जाने वाली राशि को दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने आवेदक श्री आनंददास के आवेदन को गंभीरता से लिया और संबंधित विभाग के अधिकारी को फटकार लगाते हुए शीघ्र किसान की समस्या का नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार ग्राम चुचरुंगपुर, मानपुर एवं भीमपुरी के किसानों ने कच्ची सड़क और बीच में नाला होने के कारण नवीन धान उपार्जन केंद्र शुक्लाभांठा में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय हेतु ले जाने में होने वाली परेशानी की जानकारी देते हुए नवीन धान उपार्जन केंद्र शुक्लाभांठा की जगह किसानों का पंजीयन धान उपार्जन केंद्र पौनी में यथावत रखने की मांग की। कलेक्टर ने जांच उपरांत किसानों की समस्याओं का निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने किसानों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। एक अन्य आवेदन में ग्राम मानपुर के दिव्यांग श्री मुकुंदराम महिलांगे ने बैटरी चलित ट्राइसाइकिल की मांग की। कलेक्टर ने आवेदक की समस्या को गंभीरता से लिया और नियमानुसार निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए।
जनदर्शन में सीमांकन, फौती, अतिक्रमण, रिकॉर्ड दुरुस्ती, गिरदावरी, भवन निर्माण व मजदूरी भुगतान राशि दिलाने, दिव्यांगजन पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने, नवीन हाई स्कूल प्रारंभ करने, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गौरव पथ निर्माण करने, नाला में पुलिया निर्माण, नदी में एनीकट स्वीकृति, पौनी पसारी हेतु बाजार आरक्षित करने, बिजली बिल सुधार आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी आवेदकों के साथ पहुंचे और आवेदकों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण की मांग की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले की आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में कलेक्टर श्री देव द्वारा आवेदकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर नियमानुसार निराकरण किया जाता है।