राजनांदगांव, नवम्बर 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम बेलगांव में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर राज गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, यह जानने आया हूं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलगांव में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मूसराकला आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बच्चों को प्यार व दुलार के साथ चाकलेट वितरण किया। नन्हीं बच्ची गीतिका ने लाल-लाल टमाटर खाएंगे लाल लाल हो जाएंगे गीत सुनाया वहीं तानिया साहू ने मछली जल की रानी है, गीत सुनाया। मुख्यमंत्री ने बच्चों की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया और नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र आने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलगांव में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि का चेक वितरण किया। जिसमें महिला बाल विकास के 20, मछली पालन विभाग के दो, कृषि विभाग के चार, समाज कल्याण विभाग के दो और श्रम विभाग की योजना के तहत 4 श्रमिकों को 20-20 हजार रूपए का चेक वितरण किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई है। किसानों वनांचल मे रहने वाले आदिवासी भाइयों, किसान, भूमिहीन मजदूरों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बेलगाँव में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सहसपुर की माँ पिंगलेश्वरी स्वसहायता समूह की महिला सदस्य ने बताया कि उन्होंने अब तक 678 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट बनाया है। इस वर्मी कम्पोस्ट में से अब उन्होंने 4 लाख 77 हजार रूपए का बेचा है। उन्होंने बताया कि समूह में 11 लोग हैं, जिनमें से प्रत्येक सदस्य में 47-47 हजार रूपए का बंटवारा किया। इन पैसों का उपयोग घर बनाने के लिए किया। बेलगांव भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लोगों ने पैरा (पराली) न जलाने की अपील की। उन्होंने किसानों से उपयोग से अधिक पैरा को गौठानों में दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस पैरे का इस्तेमाल गौठानों में मवेशियों को चारा खिलाने के लिए किया जा सकता है। जाति प्रमाणपत्र बनवाने में आ रही दिक्कत पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कि नए प्रावधानों में 50 साल के निवासी का रिकॉर्ड होने की बात बताई। 50 साल का रिकॉर्ड न होने पर ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पत्र बनवाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने जाति प्रमाण पत्र को लेकर हिन्दी और अंग्रेजी में लिखे जाने की महारा/महार, गोंड/गोड़ जैसी तकनीकी दिक्कत पर कहा कि अंग्रेजी के अनुसार लिखने पर समस्या का समाधान हो सकता है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के बच्चों से बात की। मुख्यमंत्री बच्चों से छत्तीसगढ़ी में सवाल करके उनसे अंग्रेजी में जवाब पूछा बच्चों ने भी मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ी में पूछे गए हर सवाल का जवाब अंग्रेजी में दिया, जिन्हें सुनकर मुख्यमंत्री ने तारीफ की तो मौजूद जनसमूह ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। चंद्रकुमार निर्मलकर ने बताया कि उसका एकड़ जमीन है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिल रहा है। 5500 रूपए की तीसरी किश्त मिली। मुख्यमंत्री के यह पूछने पर कि किश्त के पैसे से क्या खरीदा, चंद्रकुमार ने बताया कि बहु के लिए साड़ी और बच्चों के लिए जींस खरीदा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ लें और परिवार की जरूरतों पर ध्यान दे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य है कि हर वर्ग की आय में किस तरह से वृद्धि हो। इसे ध्यान में रखकर अनेक तरह के नवाचार किए जा रहे हैं और योजनाएं बनाई जा रही हैं। वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं दीर्घकालिक लाभ देने वाली हैं। ग्रामीण स्तर पर होने वाले उत्पादन और उत्पादों की बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराने और मार्केटिंग की समस्या को दूर करने के लिए सी-मार्ट (छत्तीसगढ़ मार्ट) बनाए जा रहे हैं। गांव का सामान अब शहरों में आसानी से बिक रहा है।
इस अवसर पर खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण व डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डोंगरगढ़ विधायक श्री भुनेश्वर शोभा राम बघेल, छत्तीसगढ़ अंत्यायवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, पूर्व विधायक श्री भोलाराम साहू, समाज सेवी श्री पदम कोठारी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, आईजी श्री बद्रीनारायण मीणा, डीआईजी श्री राम गोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्राम बेलगांव ब्लॉक डोंगरगढ़ में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाएं –
ग्राम बेलगांव में निस्तारी तालाब का सौंदर्यीकरण और नाली निर्माण किया जायेगा। देवकट्टा जलाशय की नहरों का सीसी लाइनिंग का कार्य करवाया जायेगा। कुकरापाट जलाशय का निर्माण कराया जायेगा। मुढ़ीपार में पुलिस चौकी की स्थापना की जायेगी। टोला गांव में सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी। हाई स्कूल गाड़ाघाट एवं घोटिया के हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन करेंगे। हायर सेकेंडरी स्कूल टोला गांव जो हाई स्कूल भवन में संचालित है, उसके लिये दो अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराया जायेगा। ठेलकाडीह के हायर सेकेंडरी स्कूल में भी दो अतिरिक्त कमरे बनवायेंगे।
