जांजगीर चांपा, नवंबर 2022/कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में एवं खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा जिला जांजगीर चांपा के विभिन्न क्षेत्रों मे खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन करने वाले वाहनों का सघन जांच किया गया जिसमें जांजगीर तहसील अंतर्गत हथनेवरा बाईपास में खनिज रेत के परिवहन कर रहे 4 हाइवा वाहन को जप्त किया। इन्हें लेजाकर कलेक्टरेट परिषर में सुरक्षार्थ रखा गया है । ठीक उसी प्रकार पामगढ़ तहसील अंतर्गत खनिज रेत के अवैध परिवहन कर रहे 3 हाइवा वाहन एवं खनिज मिट्टी ईंट के अवैध परिवहन कर रहे 3 ट्रेक्टर वाहनों को जप्त कर थाना पामगढ़ में सुरक्षार्थ रखने हेतु सुपुर्द में दिया गया है । सभी वाहनों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 , खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत कार्यवाही की गई है ।
कलेक्टर के निर्देशन में जिले के अवधि समाप्त हो चुके खोरसी ,देवरी, तनौद, देवरघटा, भोगहापारा रेत खदानों का भी सघन जांच किया जिसमे सभी जगह खनन कार्य बंद पाया गया।
कार्यवाही में आदित्य मानकर (खनिज निरीक्षक),पी.डी. जाड़े (प्रभारी खनि निरीक्षक), संजीव कुमार थवाईत (खनि सिपाही ), सावंत सूर्यवंशी आदि शामिल थे।