दुर्ग, नवंबर 2022/ अपेक्स बैंक रायपुर में नवनियुक्त संचालक मंडल के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे अपेक्स बैंक के अघ्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर ने सभी नवनियुक्त संचालक सदस्यों एवं जि.स.के. बैंक दुर्ग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू को शुभकामनाएं दी एवं कृषकों के हित में निरंतर कार्य करने हेतू प्रेरित किया । उन्होंने सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए अनुभवी लोगों की टीम बनाने के लिए मुख्यमंत्री महोदय को आभार जताया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया पद कृषकों की सेवा करने का सबसे अच्छा अवसर है। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र साहू ने समारोह को संबांोधित करते हुए कहा कि छ.ग. शासन द्वारा कृषकों के हित में चलाई जा रही सभी योजनाओं को और आगे बढ़ाऐंगे। समारोह में अपेक्स बैंक अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर, जि.स. केन्द्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, जि.स.के. बैंक दुर्ग के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू, जि.स.के. बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, अपेक्स बैंक के नवनियुक्त संचालक सदस्य श्री द्वारिका साहू, श्री अजय बंजल, श्री राकेश सिंह ठाकुर, श्री शंकर सोढ़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के समितियों से आये अध्यक्ष एवं कृषक सम्मिलित हुए।
