अम्बिकापुर, नवंबर 2022/ अधिक लाभ मिलने वाला व्यवसाय होने तथा बिहान योजना से आर्थिक सहायता मिलने से महिलाएं अब डेयरी व्यवसाय की ओर अग्रसर होकर आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बन रही है। अम्बिकापुर जनपद के ग्राम चठिरमा निवासी श्रीमती कविता बराल भी उन्हीं महिलाओं में से है जो डेयरी संचालन से करीब 15 हजार रुपए मासिक आय प्राप्त कर रही है और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने की और अग्रसर है।
श्रीमती कविता बराल ने बताया कि वह साईं बाबा महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी है। बिहान योजना के तहत पशु पालन का प्रशिक्षण लिया और गाय पालन से डेयरी व्यवसाय शुरू किया। बिहान योजना से कम ब्याज दर पर 60 हजार रुपये ऋण मिला जिससे गाय, औजार व पशु आहार खरीदी। अब डेयरी में साथ-साथ डेयरी उत्पाद से पनीर, खोवा दही आदि का भी विक्रय कर रही हैं। कविता ने बताया कि संकुल संगठन से अच्छा सहयोग मिल रहा है जिससे डेयरी के कार्य को बड़े स्तर पर शुरू करने की तैयारी कर रही है ताकि उसका डेयरी उत्पाद शहर तक भी पहुंचे।