जहां स्वास्थ्य केन्द्र नहीं, उन गांवों में लगाये हेल्थ कैम्प सुकमा, नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्री हरिस एस. ने कलेक्टोरेक्ट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तृत जानकरी लेते हुए उन्होंने दूरस्थ और पहुंच विहीन क्षेत्रों के लोगों तक बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हरिस एस. ने बैठक में कहा कि आमजन तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुविधाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ताकि लोगों को मूलभूत सूविधाओं के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सके।
कलेक्टर ने जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी लेते हुए वहां उनकी उपस्थिति और सुविधाओं का संज्ञान लिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य की स्थिति की जानकारी भी ली। समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए। मच्छरदानी उपयोग, डेंगू, टीबी और मलेरिया टेस्ट की अद्यतन जानकारी भी प्राप्त की गई।
रखें वैकल्पिक स्थानीय वाहनों की व्यवस्था
कलेक्टर श्री हरिस एस. ने ऐसे गांव जहां तक वाहन नहीं पहुंच पा रही है, उन गांवों की जानकारी लेकर वहां के स्थानीय वाहनों के जरिए स्वास्थ्य सुविधाओं का दायरा पहुंच विहीन क्षेत्रों तक बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने वैकल्पिक स्थानीय वाहनों के लिए राशि सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आरसीएच और एचएमआईएस पोर्टल में महिला व शिशु पंजीयन के आंकड़ों में भिनता पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इन्हें अगले 4 दिन में दुरूस्त करने को कहा। कलेक्टर ने सेक्टरवार, ब्लॉकवार और जिलावार स्वास्थ्य कर्मियों से बात कर जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रवार भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री हरिस एस. ने प्रत्येक शनिवार हो होने वाले हेल्थ कैम्प की विस्तृत समीक्षा करते हुए जहां स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है उन गांवों में प्राथमिकता के साथ हेल्थ कैम्प लगाने कहा।
स्वास्थ्य कर्मियों को अनावश्यक अटैच न करें
कलेक्टर श्री हरिस एस. ने एंबुलेंसों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए एंबुलेंस ड्राईवरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। कांजीपानी और कुन्ना के उप स्वास्थ्य केन्द्र को शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अनावश्यक अटैच स्वास्थ्य कर्मियों को उनके मूल स्थानों में या जहां एक ही स्टॉप हैं वहां स्थानांतरित करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। ताकि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त स्टाप रहे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मितानिनों के रिक्त पदों की नियुक्ति शीघ्र करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री हरिस एस. ने संस्थागत प्रसूति व होम डिलवरी के कारण, एनीमिया मुक्त अभियान, जिले से बाहर रेफर किए गए मरीजों की संख्या और कारण, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, ब्लाइंडनेस प्रोग्राम की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयों व सामानों की यथोचित वितरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएन कश्यप, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, जनपद पंचायत सीईओ, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिम जाति विभाग, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।