-अग्निवीरों एवं नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती के सफल संचालन हेतु विभागीय कार्यों की सूची जारी
दुर्ग, नवंबर 2022/कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने अग्निवीर भर्ती रैली एवं नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती के सफल संचालन हेतु विभिन्न विभागों के अधिाकारियों के साथ बैठक ली। अग्निवीर भर्ती रैली में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में अभ्यिार्थियों के आने की संभावना है, इसके मद्देनजर कलेक्टर ने सभी विभागों से कार्ययोजना बनाकर आयोजन से संबधित पूरी तैयारी के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया आयोजन स्थल में साफ-सफाई, पेयजल, भोजन, सुरक्षा और आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। आयोजन के दौरान अभ्यार्थियों और शहर के नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। सुबेदार मेजर शिवराम सैनी एवं सुबेदार मेजर सतीष कुमार (सहायक भर्ती अधिक्षक) को भर्ती कार्य सौंपा गया हैं।
कलेक्टर ने आयोजन हेतु विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं जिसमें पुलिस विभाग भर्ती के दौरान रैली स्थल और शहर में सुरक्षा व्यवस्था, टैªफिक एवं पार्किग व्यवस्था हेतु रूट चार्ट तैयार करने और अभ्यर्थियों के ठहरने हेतु स्थान चिन्हांकित किये है। जिसके अतंर्गत जे.आर.डी स्कूल को आपातकालीन विकल्प के तौर पर रखा जाएगा व सुराना कॉलेज ग्राउंड में भी 2500 अभ्यार्थियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ ही दोनो स्थलों पर 50 चलित शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी।
वन मण्डलाधिकारी को बेरिकेटिंग हेतु बांस-बल्लियों की व्यवस्था हेतु और जिला पंचायत को चलित शौचालय उपलब्धता का कार्य सौंपा गया। नगरीय निकाय में आयुक्त नगर पालिका निगम, दुर्ग को रविशंकर स्टेडियम के भीतर एवं बाहर साफ-सफाई, मच्छर के रोकथाम हेतुु डिफॉगर की व्यवस्था, अभ्यर्थियों के ठहरने हेतु नियत स्थान पर पानी टैंकर, रैली स्थल पर अग्निशन की व्यवस्था की जाएगी। रैली के एक दिन पूर्व स्टेडियम के बाहर ठहरने वाले अभ्यार्थियों के लिए 200 चलित शौचालयों की व्यवस्था एवं उनकी सफाई का कार्यभार नगर निगम को सौंपा गया हैं। अभ्यर्थियों के बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन से आवागमन हेतु सिटी बस की व्यवस्था, आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई को, अभ्यर्थियों के ठहरने हेतु नियत स्थान सुराना कॉलेज मैदान की सफाई एवं अलाव अग्निशमन की व्यवस्था, सेना के जवानों के ठहरने हेतु नियत स्थान बी.एस.पी हायर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर-8, भिलाई में नियमित साफ-सफाई एवं पानी टेंकर की व्यवस्था के लिए और आयुक्त नगर पालिका निगम, रिसाली को अभ्यर्थियों के ठहरने हेतु नियत स्थान जे.आर.डी. स्कूल मैदान की सफाई, अलाव एवं अग्निशमन की व्यवस्था के लिए कार्य सौंपा गया ।
एस.डी.एम, दुर्ग अनुशासन व्यवस्था, सुराना कॉलेज मैदान, जे.आर.डी स्कूल मैंदान, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन हेल्प डेस्क कर्मचारियों की ड्यूटी हेतु कार्य सौंपा गया। जिला सत्कार अधिकारी को सेना अधिकारियों हेतु विश्राम गृह में कक्ष की व्यवस्था व सेना के उच्च अधिकारियों के लिए होटल में कक्ष की व्यवस्था के लिए और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को रायपुर से सेना सामग्रियां परिवहन हेतु निःशुल्क व्यवस्था व सेना के जवानों के ठहरने हेतु नियत स्थान से आवागमन हेतु सिटी बस की निःशुल्क व्यवस्था के लिए कार्य सौंपा गया।
लोक निर्माण विभाग को रविशंकर स्टेडियम में रनिंग ट्रेक निर्माण व प्रतिदिन पिचिंग करना तथा लांग जम्प हेतु गड्ढ़ा निर्माण व सुराना कॉलेज मैदान, जे.आर.डी स्कूल मैदान में टेंट पंडाल एवं अस्थाई शौचालय का निर्माण, रविशंकर स्टेडियम के भीतर एवं बाहर तथा मानस भवन में बेरिकेटिंग और सेना के जवानों के ठहारने हेतु चिन्हांकित कक्षों की व्हाइट वाशिंग का कार्य सौंपा गया।
लोक निर्माण विभाग (इ एण्ड एम) को सुराना कॉलेज मैदान, जे.आर.डी स्कूल मैदान में और बीएसपी हायर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-8 भिलाई में विद्युत व्यवस्था व रविशंकर स्टेडियम मानस भवन में विद्युत व्यवस्था, प्रवास की व्यवस्था एवं कर्मचारियों की ड्यूटी का कार्य सौंपा गया। लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग को सुराना कॉलेज मैदान, जे.आर.डी स्कूल मैदान में पी.डब्लू.डी द्वारा निर्मित अस्थाई शौचालय तथा बीएसपी हायर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-8 भिलाई में पानी की व्यवस्था सौंपा गया।
कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल विभाग को रैली स्थल एवं सुराना कॉलेज मैदान, जे.आर.डी स्कूल मैदान में विद्युत कनेक्शन प्रदान करना तथा विद्युत प्रवाह निर्बाध रूप से संचालित रहे इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी का कार्य सौंपा गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एम्बुलेंस, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था का कार्य सौंपा गया। खाद्य विभाग को रैली में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियांे के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर भोजन व्यवस्था, सेना के जवानों हेतु गैस सिलेण्डर की व्यवस्था का कार्य सौंपा गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी को रैली हेतु नियत स्थान पर हेल्प डेस्क की स्थापना कर कर्मचारियों की ड्यूटी, प्रमाण पत्रों की जांच हेतु मानसभवन में शिक्षकों की ड्यूटी, सेना के जवानों के लिए बीएसपी हायर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-8 भिलाई में चारपाई की व्यवस्था और खाद्य विभाग से समन्वय कर अभ्यार्थियों के लिए भोजन हेतु कार्य दिया गया।
जिला रोजगार कार्यालय को नोडल विभाग के रूप में सभी विभागों से समन्वय करना, रविशंकर स्टेडियम एवं मानस भवन में सेना अधिकारियों की आवश्यकता के अनुरूप व्यवस्था का कार्य दिया गया। आदिम जाति कल्याण विभाग को सेना के जवानों के लिए बीएसपी हायर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-8 भिलाई में चारपाई की व्यवस्था का कार्य तथा भारत संचार निगम लिमिटेड को ब्राडबेण्ड, इंटरनेट कनेक्टिविटि एवं टेलीफोन कनेक्शन व उक्त कनेक्शन को संचालित करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी करने का कार्य दिया गया। जिला अधिवक्ता संघ को मानस भवन में नोटरी एवं फोटो कॉपियर, फोटोग्राफर की व्यवस्था का कार्य दिया गया। चिप्स कार्यालय को डाटाएन्ट्री ऑपरेटर की व्यवस्था का कार्य सौंपा गया है।