-संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु विशेष शिविर का आयोजन 19 एवं 20 नवंबर को
दुर्ग, नवंबर 2022/मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण पश्चात विधानसभा क्षे़त्र के मतदान केन्द्रों की सूची में संशोधन किया गया। संशोधन में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62-पाटन में 2 नवीन मतदान केन्द्र बनाये गए, जिससे वर्तमान में कुल 243 मतदान केन्द्र हो गए। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63-दुर्ग (ग्रामीण) 64-दुर्ग (शहर) एवं 65-भिलाई नगर में क्रमशः 1-1 नवीन मतदान केन्द्र बनाये गए, जिससे क्रमांक 63-दुर्ग (ग्रामीण) में 226, 64-दुर्ग (शहर) में 211, 65-भिलाई नगर में 166 एवं 67-अहिवारा में 3 नवीन मतदान केन्द्र बनाये गए हैैं, जिससे 67-अहिवारा में कुल 256 मतदान केन्द्र हो गए है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66-वैशाली नगर में मतदान केन्द्रों की संख्या यथावत 241, 68-साजा (आंशिक) में 99 एवं 69-बेमेतरा (आंशिक) में 22 हैं।
मतदान केन्द्रों में युक्तियुक्तकरण पश्चात मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा चुका है। जिसके लिए वर्तमान में दावा आपत्ति का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त 1 अप्रेल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले भावी मतदाता भी अग्रिम आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं तथा नाम विलोपन, संशोधन एवं विधानसभा में एक भाग से दूसरे भाग में स्थानांतरण किये जाने के संबंध में 08 दिसंबर 2022 तक सभी कार्यालयीन दिवसों में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं एवं विशेष शिविर 19 नवंबर 2022 (शनिवार) एवं 20 नवंबर 2022 (रविवार) को अवकाश के दिनों में भी संबंधित मतदान केन्द्रों में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।