- वार्ड नंबर 12 में पेयजल पर्याप्त उपलब्ध
- रिपोर्ट के अनुसार 3 हैण्डपंप के पानी के नमूने पेयजल के मापदण्डों के अनुरूप
- उपयोग नहीं होने के कारण एक हैण्डपंप में मिली निर्धारित मानक से थोड़ा अधिक आयरन की मात्रा
- हैण्डपंप से लिये गये नमूने एवं भेंट-मुलाकात के दौरान दिये पानी के नमूने में भिन्नता, शिकायत सत्य नहीं पाया गया
राजनांदगांव, नवम्बर 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत छुरिया में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में श्रीमती शारदा सिन्हा द्वारा हैण्डपंप में पानी की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत पाये जाने पर तत्काल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को जांच करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में आज छुरिया नगर पंचायत वार्ड नंबर 12 में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने जल का सैम्पल लेकर परीक्षण किया तथा रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट के अनुसार 2 हैण्डपंप के पानी के नमूने पेयजल के मापदण्डों के अनुरूप है एवं एक हैण्डपंप के पानी के नमूने में आयरन की मात्रा निर्धारित मानक से थोड़ा अधिक पाई गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री समीर शर्मा ने कहा कि वार्ड नंबर 12 में पेयजल की अच्छी उपलब्धता है। विशेषकर इस क्षेत्र में लगभग 3 परिवार रहते हैं और यहां 3 हैण्डपंप हैं। हैण्ड पंप का उपयोग नहीं हो रहा है, इसके कारण आयरन दिखाई दे रहा है। आज हैण्डपंप अच्छे से चलाकर सैम्पल लिया गया तो आयरन की मात्रा में कमी आई। उन्होंने बताया कि हैण्डपंप से लिये गये नमूने एवं भेंट-मुलाकात के दौरान दिये पानी के नमूने में भिन्नता है। यह शिकायत सत्य नहीं पाया गया।
इस दौरान श्रीमती शारदा सिन्हा के घर स्थित बोरवेल तथा आस पास के अन्य 3 हैण्डपंप का सैम्पल भी लिया गया। श्रीमती शारदा सिन्हा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कारण मेरा राशन कार्ड भी बन गया है। उन्होंने कहा कि शिकायत का निराकरण होने पर बहुत संतुष्ट हंै और उन्होंने मुख्यमंत्री को बहुत धन्यवाद दिया। सीएमओ श्री सचिन गुप्ता ने कहा कि उनका एपीएल कार्ड पहले से बना हुआ था। यहां अमृत 2.0 मिशन के तहत छुरिया नगर पंचायत में तथा वार्ड 12 में भी पाईप लाईन, ओवर हेड टैंक, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के तहत बनाने के लिए प्रस्तावित है। समस्त छुरिया नगर पंचायत में पेयजल की व्यवस्था की गई है। चूंकि वहां केवल 3 घर निवास करते हैं जो बसाहट से 1300 मीटर दूर है इसके लिए 3 हैण्डपंप की व्यवस्था की गई है। मानक रूप से 100 घर के लिए एक हैण्डपंप व्यवस्था की जाती है। लेकिन वहां पेयजल के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। तहसीलदार श्रीमती अरूणिमा टोप्पो, एनएबीएल से मान्यता प्राप्त पीएचई लैब राजनांदगांव केमिस्ट श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, एसडीओ पीएचई प्रतिभा बंजारे, सब इंजीनियर श्रीमती तारा वैष्णव, लैब असिस्टेंट सीमा साहू एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।