खरीदे गये धान की व्यवस्थित स्टैकिंग और शीघ्र उठाव सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने किया धान उपार्जन केंद्र लालाकापा, मुंगेली, नवागांव घुठेरा, कोदवाबानी और चंदली का औचक निरीक्षण
मुंगेली, नवम्बर 2022// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कलेक्टर श्री राहुल देव द्वारा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी कार्य का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने आज मुंगेली विकासखण्ड के धान उपार्जन केंद्र लालाकापा, मुंगेली, नवागांव घुठेरा, कोदवाबानी और लोरमी विकासखण्ड के धान उपार्जन केंद्र चंदली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर खरीदे गये धान की स्टैकिंग का बारिकी से अवलोकन किया और धान की व्यवस्थित स्टैकिंग तथा उपार्जन केंद्रों से शीघ्र धान का उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने छोटे किसानों का धान प्राथमिकता से क्रय करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने किसानों को धान विक्रय हेतु ‘‘टोकन तुंहर हाथ’’ एप के जरिए ऑनलाइन टोकन प्राप्त करने और पैरादान के लिए प्रेरित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी के प्रारंभ से लेकर अब तक की गई खरीदी और धान के उठाव, विगत वर्ष खरीदे गये धान की मात्रा, कुल पंजीकृत किसान एवं रकबा, टोकन व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा के सुचारू संचालन, किसानों के लिए पेयजल एवं छाया की व्यवस्था, सेल्फी जोन, उपलब्ध मानव संसाधन एवं मजदूरी भुगतान, कैप कव्हर एवं पानी के निकासी हेतु ड्रेनेज व्यवस्था आदि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने धान उपार्जन केंद्र में नमी मापक यंत्र से धान में नमी की मात्रा की जाॅच भी कराया और किसानों से भी चर्चा की तथा धान विक्रय के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने किसानों को उपार्जन केन्द्रों में धान को सूखाकर लाने की बात कही। उन्होंने उपार्जन केंद्र में निरीक्षण पंजी का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्र चंदली में मिलर्स द्वारा जमा किये बारदाने का भी बारिकी से अवलोकन किया और फटे एवं पुराने बारदाने को देखकर संबंधित के विरूद्ध गहरी नाराजगी जाहिर की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस राजपूत, मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।