गौठान में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
मुंगेली, नवम्बर 2022// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरुप ग्रामीणों को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिले के प्रत्येक विकासखंड में दो-दो गौठान का चिन्हांकन कर रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) के रूप में विकसित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज लोरमी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सांवतपुर और चंदली में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) के लिए चिन्हांकित गौठान का औचक निरीक्षण किया। उन्होने वहाॅ ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने हेतु गौठान में विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों के संचालन के लिए बनाई गई कार्ययोजना के संबंध में जानकारी ली और रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने वहाॅ स्व सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीणों से भी चर्चा की और उनके द्वारा गौठान में किये जा रहे विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समूह की महिलाओं को विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका एवं रोजगार को बढ़ावा देेने के उद्देश्य से इन इंडस्ट्रियल पार्क में निजी उद्यमियों को भी उद्यम लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में स्थानीय आवश्यकता और बाजार की संभावनाओं के आधार पर विभिन्न प्रकार के उद्यम स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने गौठानों में सब्जी उत्पादन, चारागाह में चारा उत्पादन आदि के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) के तहत सांवतपुर के गौठान में लद्यु धान्य फसलों का वैल्यू एडीशन और मशरूम स्पाॅन के उत्पादन हेतु रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का स्थापना की जा रही है। इसके अतिरिक्त गौठान में बोरा सिलाई, दोना-पत्तल, आटा-चक्की और अगरबत्ती निर्माण हेतु मशीन भी लगाये जा रहे हैं। इसी प्रकार चंदली के गौठान में साबुन एवं डिटर्जेन्ट उत्पादन हेतु प्लांट यूनिट की स्थापना की जाएंगी। इसके अलावा वहां पोहा मशीन व अन्य आजीविकामूलक गतिविधियों के लिए प्लांट लगाये जाएंगे। उन्होने बताया कि इन कार्यो के लिए दोनो गौठानों में 30-30 उद्यमियों को जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस राजपूत, मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।