लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 नवम्बर
धमतरी, नवम्बर 2022/ मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी में विभिन्न पाठ्यक्रमां में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए 18 से 45 वर्ष तक की आयु के इच्छुक युवाओं से आगामी 26 नवम्बर तक आवेदन मंगाए गए हैं। सहायक परियोजना अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक 348 घंटे की अवधि वाले कम्प्यूटरिंग पेरीफेरल (कम्प्यूटर हार्डवेयर) प्रशिक्षण के लिए बारहवीं, 448 घंटे की अवधि वाले असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन के लिए दसवीं और 208 घंटे की अवधि वाले सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण के लिए आठवीं पास शैक्षणिक अर्हता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशनकार्ड और पासपोर्ट साईज फोटो के साथ सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे तक सिविल कोर्ट के पास स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं।