सप्ताह पहले किए जाने वाले कार्यों की दे जानकारी, कार्यों की होगी समीक्षा
रायगढ़, नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सड़क निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा की सड़क निर्माण में गति के साथ गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जिले में पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सड़क के विभिन्न स्तरों में किए जाने वाले निर्माण कार्यों की जानकारी ली। जिसमें खरसिया से छाल मार्ग, हाटी से धरमजयगढ़, पत्थलगांव से धरमजयगढ़ मार्ग, इसी प्रकार रायगढ़ से धरमजयगढ़ अंतर्गत धर्मजयगढ़ से जामपाली मार्ग, जामपाली से घरघोड़ा, घरघोड़ा से पूंजीपथरा, पूंजीपथरा से रायगढ़, छाल से घरघोड़ा व घरघोड़ा से लैलूंगा तक विभिन्न सड़क मार्गों के कार्यों को समीक्षा की। उन्होंने सभी ठेकेदारों और अभियंता को प्रतिदिन के कार्यों को सुनिश्चित के निर्देश दिए। इस दौरान खरसिया से छाल एवं छाल से हाटी मार्ग में सड़कों के निर्माण कार्यों में लापरवाही पर उप अभियंता श्री राजेंद्र कौंशिल एवं श्री डी.एस.चौहान को कलेक्टर श्रीमती साहू के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसी प्रकार उन्होंने एडीबी के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने करुभाटा, रक्सापाली, कछार तारापुर, पुटकापाली, सूपा, धरमजयगढ़, कापू, बाकारूमा जैसे विभिन्न मार्गो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा की सभी सड़क निर्माण कार्यों में मजदूरों की संख्या में वृद्धि की जाए, जिससे कार्यों में आवश्यक प्रगति आ सके। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण में दिक्कत पर संबंधित अधिकारियों को एसडीएम की जानकारी में देने एवं आपसी समन्वय के माध्यम से समस्या को हल करने के निर्देश दिए। जिससे सड़क निर्माण के कार्यों में किसी प्रकार का अवरोध न हो। इसी प्रकार सड़क निर्माण के दौरान आवागमन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, ईई पीडब्ल्यूडी श्री खाम्बरा एवं एडीबी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।