छत्तीसगढ़

राजस्व शिविर लगाकर नामांतरण, बंटवारा आदि प्रकरणों का किया जाएगा निराकरण

सुकमा, नवम्बर 2022/ मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री हरिश. एस ने कहा कि ‘रीपा’ शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसके लिए शासन स्तर से राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी। रीपा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए चयनित गोठानों में आवश्यक सिविल निर्माण कार्य जैसे वर्कशेड, नाली, सड़क, पहुंच मार्ग आदि गुणवत्तापूर्ण दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण करें। बैठक में जिले के नवनियुक्त वनमण्डलाधिकारी श्री थ्रेजेस एस., सीईओ जिला पंचायत श्री डीएन कश्यप सहित अन्य अधिकारी गण एवं विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।  
बैठक में कलेक्टर श्री हरिस एस ने विभागीय कार्यों की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ऐसे ग्रामों, जहां फौती नामांतरण, बड़े खसरों का बंटवारा आदि राजस्व संबंधी प्रकरण हों का चिन्हांकन कर, राजस्व शिविर के माध्यम से निराकरण करने के निर्देश एसडीएम व तहसीलदारों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य संबंधित आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण करने के लिए भी निर्देशित किया है। गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि गोबर खरीदी, वर्मी खाद की ऑनलाइन एन्ट्री में देरी ना करें। साथ ही इनका भुगतान भी समय पर करने को निर्देशित किया है।
उन्होंने मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक गांव में एक समय पर तीन से अधिक काम ना करवाएं। साथ ही कोण्टा विकासखण्ड के अंदरुनी ग्रामों में तालाब, डबरी कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृत करने के निर्देश दिए। बीएसएनएल एवं जियो द्वारा जिले में संचार सुविधाओं का विस्तारीकरण किया जा रहा है, इस हेतु कोण्टा के 22 अंदरूनी गांव में सर्वे कार्य किया जाने के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सर्वे कार्य पूर्ण करने को कहा। बैठक में उन्होंने आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए राशन कार्ड के आधार पर शेष व्यक्तियों का चिन्हांकन कर ग्राम स्तर पर शिविर लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए है। इसके साथ ही उन्होंने भवन निर्माण, खाद्यान्न भण्डारण, धान खरीदी सहित सभी विभागों के कार्यों की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *