छत्तीसगढ़

बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने किया बेरला के मौलीभाठा उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण

-किसान कुटीर का किया लोकार्पण

दुर्ग, नवम्बर 2022/ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू ने आज बेरला तहसील के धान उपार्जन केन्द्र मौलीभाठा में किसान कुटीर के लोकार्पण में शामिल होने पहुँचे, यहाँ उन्होने धान खरीदी की समीक्षा की एवं किसानों से चर्चा की तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना आये।

इसके पश्चात वे सेवा सहकारी समिति मौलीभाठा में किसान कुटीर का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें श्री आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा मुख्य अतिथि अध्यक्षता श्री राजेन्द्र साहू अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, विशिष्ट अतिथि श्रीमती हीरा देवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, श्रीमती भुनेश्वरी पोषण वर्मा सभापति जिला पंचायत बेमेतरा, श्री रामेश्वर देवांगन , श्रीमती चंद्रिका प्रकाश वर्मा सदस्य, जनपद पंचायत बेरला, श्रीमती गीता भारत यादव सरपंच, श्रीमती दुलारी बाई समिति अध्यक्ष, गिरीश यादव समिति प्रभारी उपस्थित रहें। सहित सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित थे।

 इस अवसर पर श्री आशीष छाबड़ा विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा धान के 2500 रु. समर्थन मूल्य करने से किसानों को लाभ पहुंचाया है, इस वर्ष 01 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ होने से किसानों में हर्ष व्याप्त है साथ ही धान का परिवहन भी शुरू हो गया है जिससे समितियों को धान खरीदी एवं किसानों को धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है।

इस अवसर पर श्री राजेन्द्र साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार किसानो का हमेशा सम्मान करती है, किसानो को कर्जा माफी पहला सम्मान, किसान कुटीर किसानो के लिए बनाया गया है। किसानों को लाभ पहुंचाने आगामी वर्षाे में धान खरीदी 2800 रु. प्रति क्विंटल में खरीदा जावेगा, राजीव गांधी न्याय योजना के द्वारा किसानों का सम्मान किया जा रहा है। भूमिहीन मजदूरों को मजदूर न्याय योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। छत्तीसगढ़िया सरकार है, छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ा रही है छत्तीसगढ़ के खेलकूद को आगे बढ़ाने छत्तीसगढ़ ओलंपिक के शुरुवात किया गया। धान उपार्जन केन्द्रों की संख्याम में वृद्धि कर कृषकों को उनके गांव के नजदीक धान बेचने की सुविधा दी जा रही है। गोधन न्याय योजना के तहत 2 रु. किलो में गोबर बेचकर चरवाहे एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य अपना जीवन यापन कर रहे है एवं उनके आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होने अपने उद्बोधन में अधिकारी, कर्मचारियों को किसानों को सभी शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु निर्देशित करते हुये कहा कि किसान मुझसे सीधे संपर्क भी कर सकते है श्री साहू ने ग्रामीणों से गौठान को पैरादान करने का अपील किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *