अम्बिकापुर, नवम्बर 2022/ जांच दल द्वारा बिना वैध दस्तावेज के दो ट्रैक्टर में परिवहन करते 215 बोरी धान को जब्त किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार लखनपुर सुश्री गरिमा ठाकुर के नेतृत्व में जांच दल द्वारा बुधवार को लखनपुर जनपद के लहपटरा का पास दो ट्रैक्टर में धान का परिवहन करते देख कर रूकवाया गया और धान के दस्तावेज मांगा गया लेकिन वाहन चालक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। दोनों ट्रैक्टर पर कार्रवाई करते हुए कुल 215 बोरी धान को जब्त किया गया।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार अवैध धान के भंडारण एवं परिवहन पर जांच दल द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अवैध भंडारण या परिवहन पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है।