छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज दो दिनों तक होगी प्रतियोगिता

जिले भर से चयनित होकर 8 सौ से अधिक महिला.पुरूष खिलाड़ी हुए शामिल

बीजापुर, नवम्बर 2022- छत्तीसगढ़ शासन के विशेष पहल पर पारंपरिक खेलों के संरक्षण एवं संर्वधन हेतु छत्तीसढ़िया ओलंपिक का आयोजन प्रदेश भर में हो रहा है। जिला बीजापुर में 23 एवं 24 नवंबर तक दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टैडियम में शुभारंभ हो गया है। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर राजगीत के साथ खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व स्कूली छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी तत्पश्चात खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने के इस अभिनव पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और जिले भर से चयनित होकर आए खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए निर्णायकों के दिशा.निर्देश का पालन करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, कृषक कल्याण बोर्ड एवं जिला पंचायत सदस्य श्री बसंत राव ताटी, बस्तर विकास प्राधिकरण एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया ने भी सभी खिलाड़ियों   का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी।तत्पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे ने नियम अनुशासन एवं खेल भावना से खेलने के लिए सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। जिला खेल अधिकारी श्री फागेश सिंहा ने बताया जिले भर में आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जिला स्तर का आयोजन चौथे चरण पर हो रहा है। सबसे पहले राजीव युवा मितान द्वारा क्लस्टर स्तर पर उसके बाद जोन स्तर पर, फिर विकासखण्ड स्तर पर अब जिला स्तर पर आयोजन हो रहा है, जिसमें 3 वर्गों में प्रतिभागी महिला एवं पुरूष शामिल हैं, सभी स्तर पर 12 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में छत्तीसगढ़ राज्य के विलुप्त होते 14 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है। जिसमें एकल एवं सामूहिक खेल शामिल है। गिल्ली डंडा, भौरा, बाटी, बिल्लस, पिट्ठूल, गेड़ी दौड़, खो.खो, कबड्डी, रिलेरेस, लंबी दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, तवा फेंक जैसे प्रमुख खेलों को शामिल किया गया है।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के इस गरिमामयी आयोजन पर छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के सदस्य श्री इम्तियाज खान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पार्वती कश्यप, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम, जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू, अपर कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, उप संचालक पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी.कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि, खेल शिक्षक, खिलाड़ियों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कलेक्टर के पहल पर बुजुर्ग के चेहरे पर आई मुस्कानरोटी, कपड़ा और मकान का हुआ इंतजाम

बीजापुर, नवम्बर 2022- भोपालपटनम में 80 वर्ष की वृद्ध असहाय महिला की पीड़ा से अवगत होने पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने सवेंदनशीलता का परिचय देते हुऐ तत्काल हर संभव मदद पहुंचाने के लिए एसडीएम भोपालपटनम श्री नारायण गवेल को निर्देशित किया। एसडीएम श्री गवेल ने बताया कि 80 वर्षीय वृद्ध महिला गुम्मडी बुचक्का को हर संभव आवश्यक मदद के निर्देश कलेक्टर श्री कटारा द्वारा दिया गया। निर्देश के परिपालन में स्वयं की निगरानी पर श्री गवेल द्वारा उक्त महिला का वृद्धा पेंशन कार्ड बनवाकर 1800 रूपए तीन माह पेंशन दिया गया। पेंशन के अलावा राशन सामग्री, स्वच्छ आवास की व्यवस्था, पलंग, बिस्तर, रजाई, गद्दा, चादर, कंबल, मच्छरदानी दैनिक उपायोग की सामग्री बर्तन सेट, स्वेटर, कपडे एवं सभी आवश्यक सामग्री प्रदान किया। साथ में उनका स्वास्थ्य जांच भी कराया।
प्रशासन के इस सहयोगात्मक पहल से वृद्ध महिला की चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला। प्रशासन द्वारा दी गई सहयोग के लिए वृद्ध महिला ने आभार व्यक्त करते हुऐ खुशी जाहिर की।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक हुई सम्पन्नशिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित जिले में संचालित विकास कार्यों की हुई विस्तृत समीक्षा बीजापुर, नवंबर 2022- जिला पंचायत बीजापुर के सभा कक्ष में आयोजित सामान्य सभा की बैठक का अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने जिले में संचालित हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश दिए शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित जनहित से जुड़े सभी विकास कार्यो की सतत निगरानी करने एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने विभिन्न विभागों के संचालित विकास कार्यों को विस्तृत रूप से बताया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण बोर्ड एवं जिला पंचायत सदस्य श्री बसंत राव ताटी, बस्तर विकास प्राधिकरण एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत सदस्य गण जनपद अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।

नियमित टीकाकरण पर सम्पन्न हुआ प्रभावशील व्यक्तियों का विकासखंड स्तरीय संवेदीकरण
बीजापुर, नवंबर 2022- कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से विकासखंड उसूर में स्थित आवापल्ली जनपद पंचायत अंतर्गत संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, रोजगार सहायक एवं सचिवों की उपस्थिति में नियमित टीकाकरण एवं व्यवहार परिवर्तन पर संवेदीकरण का आयोजन रखा गया था। संवेदीकरण के प्रारंभ में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ विकास कुमार गवेल के द्वारा नियमित टीकाकरण में लगने वाले संबंधित सभी टीके एवं उपयोगिता व लाभ के विषय में उपस्थित प्रतिभागियों को बतलाया गया । इसके पश्चात डॉ प्रीतम रॉय यूनिसेफ, स्वास्थ्य सलाहकार के द्वारा वीएचएसएनडी बैठकों को ग्राम पंचायत स्तर पर किस प्रकार से आयोजित करते हुए प्रभावशाली व्यक्तियों की उपस्थिति एवं जागरूकता हेतु उपायों के बारे में प्रतिभागियों को पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई । अंत में भरत साहू जिला सलाहकार, यूनिसेफ के द्वारा पीपीटी के माध्यम से समाज एवं समुदाय व पंचायत स्तर में व्यवहार परिवर्तन के द्वारा किस प्रकार से प्रत्येक हितग्राही, शिशुवती, गर्भवती एवं परिवार की नियमित टीकाकरण को लेकर सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए, जिससे पहुंच विहींन स्थानों में लोगों के द्वारा व्यवहार में परिवर्तन लाया जा सके, इस पर विशेष प्रकार से जानकारी दी गई। संवेदीकरण के अंत में जनपद पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर चंद्राकर के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई संबंधित जानकारियां को जमीनी स्तर सुनियोजित ढंग से सुनिश्चित किया जाए इसके लिए आश्वासन भी दिया।

बीजापुर, भोपालपटनम जनपद पंचायत के सभाकक्ष में संरपंचो का ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत बाल विवाह रोकथाम, किशोर सशक्तीकरण पर हुआ संवेदीकरण
बीजापुर, नंवबर 2022 मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहु के निर्देशानुसार जनपद पंचायत, मनरेगा विभाग, राष्ट्रीय आजिविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, महिला एवं बाल विकास विभाग, सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज- युनिसेफ द्वारा जनपद पंचायत बीजापुर, भोपालपटनम के सभा कक्ष मे ग्राम पंचायत विकास योजना प्रशिक्षण के तहत सरपंचो का बाल संरक्षण एंव किशोर सशक्तिकरण, बाल-विवाह रोकथाम, बालश्रम, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी, बच्चो के साथ मारपीट करना, बाल अपहरण, बच्चो को भिक्षावृती मे धकेलना या भिक्षावृती करवाना, बच्चो को शराब या नशीले पदार्थ का सेवन करने के लिऐ प्रेरित करना, शाला त्यागी बच्चे से संबंधित मुद्दों को ग्राम पंचायत विकास योजना में स्थान देने एवं उसपर कार्यवाही करने के संबंध में जिला समन्वयक सी.3 श्री प्रशांत ठाकरे द्वारा उन्मुखीकरण किया गयाl       साथ ही प्रत्येक माह ग्राम स्थरिय बाल संरक्षण समिती  (VLCPC) की नियमित रूप से बैठक आहूत कर, बच्चों एवम किशोर बालक.बालिकाओं से जुड़ी समस्या जैसे बाल.विवाह, बाल श्रम, पलायन, शालात्यागी, बाल अपराध के विषय मे बैठक के माध्यम से नियमित चर्चा एवम कार्यवाही पर उन्मुखीकरण किया गया।
       साथ जिला संसाधन समूह के सदस्य त्रिपत यालम द्बारा ग्राम पंचायत विकास योजना कैसे बनाना है, कब तक बना कर प्रस्तावित करना है और साथ ही नौ थीम पर विस्तृत चर्चा एंव  संवेदीकरण किया गया।
     साथ ही नीति आयोग पिरामल फाउंडेशन की और से जुबेर आलम ने भी संरपंचो के साथ बात करते हुये कहा की जन आरोग्य समिति की और ग्राम आरोग्य स्वच्छता पोषण समिति की नियमित बैठक आहुत कर  स्वस्थ पंचायत बनाने पे जोर देने की आवश्यकता है।

सॉफ्टबॉल नेशनल चैंपियनशिप में फिर दम भरेंगे बीजापुर के खिलाड़ी
बीजापुर, नवंबर 2022- नेशनल सब जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता जो कि 25 से 29 नवंबर आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में आयोजित होगी जिसमें छत्तीसगढ़ की राज्य की टीम हिस्सा लेगी  छत्तीसगढ़ राज्य की टीम में बालक वर्ग से तेजस मोहित रायपुर, राकेश करती आशीष तेलम बीजापुर, साकेत चंद्रहास रायगढ़ से आर्यन चांपा सोनम भुवनेश्वर कबीरधाम से जयंत आयुष मुंगेली से संदीप नरेंद्र साहू बेमेतरा से एवं बालिका वर्ग में भोली रेशमा हीना यशोदा बेमेतरा से मीनू मनीषा ज्योति स्मिता बीजापुर से आनिया चंद्रकांता जांजगीर से चांदनी सुरभि कबीरधाम से और माधुरी शानू मीनाक्षी पद्मिनी रायपुर से राज्य की टीम में चयनित हुए हैं बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी से बालक और बालिका को मिलाकर राज्य की टीम में 6 खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट  खेल के बदौलत टीम में जगह बनाई। बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के सॉफ्टबॉल खिलाड़ी राकेश करती का यह सातवां नेशनल होगा।
विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष  श्री विक्रम शाह मंडावी एकलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू और प्रभारी श्री फागेश सिन्हा एवं हेड कोच श्रम निरीक्षक सोपान करनेवार उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए टीम को हार्दिक बधाइयां दी है

पुनः संचालित स्कूलों में खेल के जरिए बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि को मिला बढ़ावा
बीजापुर, नवंबर 2022- यूनिसेफ शिक्षा विशेषज्ञ छाया कुंवर  के जिले में दौरे के अंतर्गत जिला कलेक्टर राजेंद कुमार कटारा, जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल जिला मिशन समन्वयक अधिकारी विजेंद्र राठौर सीख कार्यक्रम समन्वयक बस्तर देवेन्द्र राजपूत व निकिता देव की उपस्थिति में किया गया समीक्षा जिसमे जिले में प्राथमिक शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने, बच्चों के भाषा में सुधार एवं उनकी समझ को विकसित करने, सीख कार्यक्रम द्वारा खेल गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि पैदा करने, बच्चो के स्कूल आने, खेलने तथा पढ़ने के उत्सुकता  का वातावरण निर्माण करने शिक्षा रणनीतियों को लेकर गहन विचारो पर चर्चा किया साथ ही बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक क्षमता में वृद्धि के उद्देश्य से जिले में यूनिसेफ के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के 187 पुनः संचालित प्राथमिक शालाओं में दिय गए खेल सामग्रियों का उद्देश्य
खेल के जरिए बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि जागृत करना  प्राथमिक शाला पदेड़ा में बच्चो को छाया जी द्वारा स्पोर्ट्स किट का  वितरण किया गया ताकि खेल के माध्यम से शिक्षा के तरफ उनका रूझान बढ़े और उनका शारीरिक विकास होने के साथ ही उनमें टीम भावना एवं नेतृत्व के गुण भी विकसित हों जिससे खेल के माध्यम से शिक्षा को रूचिकर बनाने में मदद मिलेगी जिनका यूनिसेफ के मास्टर ट्रेनर द्वारा स्पोर्ट्स किट के सही प्रयोग के लिए शिक्षको को  प्रशिक्षण दिया जाएगा उक्त बैठक के पश्चात  बालिका शिक्षा कार्यक्रम पर बीते दिनों में आयोजित 4 दिवसीय बालिका शिक्षा प्रशिक्षण सम्बन्धित विषयो में  पोर्टा केबिन बीजापुर के मास्टर ट्रेनरों ने जायजा लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *