छत्तीसगढ़

*विधायक डॉ के. के. ध्रुव ने किसानों को किया बीज एवं पौधों का वितरण*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, नवंबर 2022/ कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की योजना के तहत विकासखंड मरवाही के ग्राम पथर्री एवं पोंड़ी के किसानों को विधायक डॉ के. के. ध्रुव ने रेनफेड एरिया डेवलपमेंट (एन.एम.एस.ए.) योजना अंतर्गत रबी फसलों का बीज वितरण किया। कृषि विभाग द्वारा विभिन्न केन्द्र एवं राज्य पोषित योजनाओं का क्रियान्वयन कृषकों के हित में किया जा रहा है। केन्द्र पोषित रेनफेड एरिया डेवलपमेंट योजनांतर्गत चना बीज 9.60 क्विंटल, मटर बीज 3 क्विंटल, गेहूं 35 क्विंटल एवं अलसी 1.8 क्विंटल बीजों का वितरण किया गया।
उद्यानिकी विभाग द्वारा आम कटहल, अमरूद, जामुन, आदि के पौधों को कृषकों के खेत के मेड़ों एवं बाड़ियों मे लगाने हेतु प्रदाय किया गया। रेनफेड एरिया डेवलपमेंट (एन.एम.एस.ए) योजना कृषि, उद्यानिकी, पशुधन एवं मछली पालन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है। इस योजना मे ग्राम पथर्री एवं पोड़ी मे माइक्रो इरीगेशन योजनांतर्गत 180 हेक्टेयर में निर्मित सिंचाई परियोजना के अंतर्गत आने वाले कृषकों को चयनित कर योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।
विधायक डॉ. के. के ध्रुव ने कृषकों को विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा गोधन न्याय योजना एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना आदि महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे लाखों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। विधायक ने बीज वितरण कर समय पर बीजों की बुआई एवं अन्य कृषि कार्य संपादित करने कहा । साथ ही गोठानों से जुड़े हुये महिला स्व सहायता समूहों को वर्मी खाद उत्पादन, मशरूम उत्पादन, बकरी पालन, मुर्गीपालन आदि के माध्यम से आर्थिक रूप से स्वालम्बी होने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होने कृषकों से गाठानों के पशुओं के लिये पैरादान की अपील की। इस अवसर पर श्री मनोज गुप्ता, उप संचालक कृषि श्री दीपक कुमार नायक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री रविन्द्र कश्यप, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री शैलेश मरकाम, श्री अजय सिंह श्याम सरपंच पथर्री, श्री कृष्णकांत पाण्डेय सचिव, अधिकारी-कर्मचारी एवं कृषकगण उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *