*छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से जा रहा भाई चारे का संदेश: विधायक डॉ. केकेे ध्रुव*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, नवंबर 2022/शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा के खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का फुगड़ी एवं रस्साकसी की फाइनल प्रतियोगिता और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ आज समापन हुआ। फुगड़ी प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में रमेश कुमार मरवाही प्रथम एवं प्रकाश कुमार गौरेला द्वीतीय स्थान और महिला वर्ग में कांती कुमारी गौरेला प्रथम एवं भारती पेंड्रा ने द्वीतीय स्थान प्राप्त किया। समापन अवसर पर सभी खेलों के विजेता प्रतिभागियों को प्रसस्ती पत्र और मेडल से पुरूस्कृत किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. केकेे धु्रव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़िया खेलों को जीवंत रूप देने के लिए छत्तीसढ़िया ओलंपिक का आयोजन प्रारंभ किए है। इस ओलंपिक में हर वर्ग के लोगों ने उत्साह से भाग लिया। पारंपरिक खेलों के माध्यम से भाईचारे का संदेश जा रहा है। खेल के क्षेत्र में जीपीएम का जिला का नाम आगे तक जाएगा। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और असफल प्रतिभागियों को आगे प्रयास करने कहा।
राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते ने भी छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने और समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों को खेलने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की सराहना की। उन्होने प्रतिभागियो को खेल भावना के साथ अच्छा प्रदर्शन करने हुए संभाग एवं राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। जनपद अध्यक्ष पेंड्रा श्रीमती आशा मरावी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने हुए जिले का मान बढ़ाते रहे है। उन्होने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी अब जीपीएम जिले के नाम से संभाग स्तर पर बिलासपुर में उसके बाद राज्य स्तर पर रायपुर में जीत कर आएंगे। उन्होने कहा कि गांव से जिले तक सभी खिलाड़ियो ने समर्पण भाव से खेला है। कलेक्टर ने सभी व्यायाम शिक्षको से खिलाड़ियों को सही दिशा देने कहा ताकि जिले के खिलाडी आगे तक जाए और जिले का नाम रोशन करें।
परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 की शुरूआत जिले में राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 6 अक्टूबर 2022 से हुआ था। आज जिला स्तरीय 7 दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस ओलंपिक में 14 पारंपरिक खेलों गिल्ली-डंडा, पिट्ठूल, संखली, लंगडी दौड, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगडी, गेड़ी, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद का आयोजन किया गया। ओलंपिक में 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक और 40 वर्ष से उपर के महिला एवं पुरूष वर्ग में जिले भर के 50 हजार 317 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में 892 प्रतिभागी शामिल हुए, जिसमें 232 प्रथम और 222 द्वीतीय स्थान पर रहे। जिला स्तरीय ओलंपिक के समापन समारोह में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जानकी सर्राटी, जनपद अध्यक्ष मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, श्री मनोज गुप्ता, श्रीमती गजमती भानू, श्रीमती बूंद कुंवर मार्काे, श्री इदरीश अंसारी, श्री ज्ञानेंद्र उपाध्याय, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा, जनपद सीईओ पेंड्रा श्रीमती इंदिरा मिश्रा, जिला खेल अधिकारी सुश्री सीमा डेविड, व्यायाम शिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।