सुकमा, नवम्बर 2022/ मानव तस्करी, हिंसा, धोखे या ज़बरदस्ती प्रताड़ित करके और उनकी इच्छा के विरुद्ध काम करने के लिए मजबूर करके लोगों को प्रताड़ित करना, उन्हें शरण देना या शोषण की स्थिति में ले जाना जैसे अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ जागरूकता का संदेश देने के लिए सीमावर्ती आंध्रप्रदेश के विजयवाडा से कोंटा पहुंचे रेड रोप मूवमेंट के युवाओं का एक दल आज कोंटा पहुँच कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी, हिंदी माध्यम विद्यालय कोंटा के विद्यार्थियों को जागरूकता के संबंध मे कई जानकारियों को साझा किया। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एसके दीप, प्राचार्य श्री बी एल औरसा, प्रधान अध्यापक श्री टी श्रीनिवास वासु, स्थानीय निजी डॉक्टर जेवियर, श्रीमती जेवियर एवं कक्षा नवमी से बारहवीं के विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद थे। इस दल के द्वारा कन्या उ.मा.शाला कोंटा, एकलव्य विद्यालय कोंटा एवं पोटा केबिन कोंटा में भी विद्यार्थियों को अपने अभियान से जोड़कर जानकारियां दी गई।
आंध्रप्रदेश के विजयवाडा से निकल कर कोंटा पहुंचे इस दल मे आंध्रप्रदेश के विभिन्न कॉलेजों के 16 विद्यार्थी शामिल है, इस दल का नेतृत्व कर रही क्रिस्टीला ने बताया कि 15 दिनों में छत्तीसगढ़ के 16 ज़िलों में कुल 2100 किलोमीटर का सफर तय कर विद्यार्थियों के बीच जागरूकता का संदेश दिया जायेगा।