लैलूंगा के बनेकेला में किसानों ने गाजे-बाजे के साथ गौठान पहुंच किया 12 ट्रैक्टर पैरादान
दूसरे किसानों से भी किया अपील, पैरा जलाने के बजाय गौठानों में करें दान
रायगढ़, नवम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के पैरादान की अपील पर रायगढ़ के किसान भी अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं। किसानों ने पैरादान के महत्व को समझते हुए इसे एक उत्सव में तब्दील कर लिया है। रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड के केराबहर पंचायत के बनेकेला गोठान में किसान आज गाजे-बाजे के साथ गौठान पहुंचे और गोवंश के चारे की व्यवस्था के लिए पैरादान किया। किसानों ने यहां 12 ट्रैक्टर पैरादान किया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पिछले दिनों किसानों से धान कटाई मिसाई के पश्चात शेष पैरा को दान करने की अपील प्रदेश के किसानों से की थी। उन्होंने पैरादान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा था कि पैरादान से न केवल इसे जलाने वाले प्रदूषण से बचाव होगा, बल्कि बारिश में पशुधन के लिए चारे की भी व्यवस्था हो सकेगी। उनके अपील के साथ जिला प्रशासन के प्रयासों से किसान भी पैरादान के लिए सामने आ रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी किसानों को पैरादान के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसी क्रम में लैलूंगा विकासखंड के केराबहार पंचायत के बनेकेला गौठान में आज किसान 12 ट्रैक्टर में पैरा लेकर गाजे-बाजे के साथ पहुंचकर दान किया। किसानों ने इस मौके पर दूसरे किसानों से भी अपील की है कि खेत में पैरा जलाने के नुकसान को समझते हुए इसे गौठान में दान करें।