इस तरह के बच्चे का पंजीयन माता-पिता नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में करायें और योजना का ले लाभ-सीएमएचओ डॉ.ठाकुर
रायगढ़, नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले के विकासखंड लैलूंगा के अंतर्गत गहना झरिया पंचायत के ग्राम सुकवास रामलखन नाग का पुत्र रेहांस नाग उम्र 2 साल 10 महीने के बच्चे का होंठ जन्मजात कटा था। आरबीएसके (चिरायु) टीम द्वारा सर्वे कर बाल संदर्भ शिविर घटगांव के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे की पहचान डॉ.मोनीष रजा आरबीएसके टीम ‘एÓ के द्वारा किया गया। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय रायगढ़ के विशेषज्ञ चिकित्सक के पुष्टि कर रायपुर के ओम हास्पिटल में रिफर किया गया। डॉ.कमलेश द्वारा स्माइल ट्रेन योजना के तहत बच्चे के कटे होंठ का सफल आपरेशन किया गया तथा नि:शुल्क इलाज एवं एक दिवसीय भर्ती के पश्चात आने-जाने, खाने का खर्च प्रदाय कर सफल आपरेशन कर उन्हें छुटटी दे दी गई। बच्चे के सफल आपरेशन से परिवार में खुशहाली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर द्वारा अपील की गई, कि इस तरह के बच्चे का पंजीयन माता-पिता नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में करायें और योजना का लाभ लें।