छत्तीसगढ़

28 नवम्बर को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

बलौदाबाजार, नवम्बर 2022/जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 28 नवम्बर 2022 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक समृद्ध किसान बायांे प्लाटेंक प्रा. लि. बिलासपुर द्वारा ग्रुप लिडर के 12 पद, योग्यता बारहवीं से स्नातक उत्तीर्ण एवं अनुभव, सेल्स आफिसर के 32 पद, योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण 3 फ्रॉन्ट आफिस एक्सक्यूटिव के 1 पद, योग्यता,बीकॉम उत्तीर्ण, टेली एवं अनुभव। उम्र 20 वर्ष से 35 वर्ष, वेतन 6 हजार से 20 हजार रूपये तक देय होगा कार्य़क्षेत्र बिलासपुर, बेमेतरा, कवर्धा, मुगेली़ होगा। श्री सीमेंट प्रा.लि.खपराडीह,सिमगा बलौदाबाजार द्वारा ट्रेनी टू असिस्टेंट माईसं डिर्पाटमेंट के 1 पद, योग्यता स्नातक एवं कम्प्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण, असिस्टेट टू आफिसर लाजिस्टिक के 0)1 पद, योग्यता स्नातक, स्नाकोत्तर उत्तीर्ण एवं अनुभव, जीईटी ळम्ज् इंजीनियर माईंस ंके 02 पद, योग्यता बी.ई, बी.टेक माइनिंग इंजीनियरिंग उत्तीर्ण, ट्रेनी टू असिस्टंेट आफिसर प्रोसेस के 02 पद, योग्यता बीएससी, एसएससी उत्तीर्ण, उम्र 20 वर्ष से 25 वर्ष कार्य़क्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा। केवल पुरूष आवेदक ही आवेदन कर सकते है। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727- 222143 में सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *