अम्बिकापुर, नवम्बर 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। युवा मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पी.जी. कॉलेज के ऑडिटोरियम में संभाग स्तरीय मतदाता भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता 25 नवंबर 2022 को आयोजित की गई है। यह प्रतियोगिता अपराह्न 1 बजे से प्रारंभ होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा भाषण संभाग स्तर पर विजेता को हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टेकचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के प्रत्येक जिले के दो-दो प्रतिभागियों को मिलाकर एक टीम रहेगी, इस तरह कुल 05 टीमें रहेंगी। यह प्रतियोगिता 05 राउंड में आयोजित होगी, जिसमें प्रत्येक टीम को प्रति प्रश्न के उत्तर देने हेतु अधिकतम 40 सेकेण्ड का समय निर्धारित है। जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन इलेक्शन क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता के आयोजन उपरांत इलेक्शन क्विज में प्रथम एवं द्वितीय स्थान तथा भाषण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सरगुजा संभाग के पांचों जिले सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया एवं जशपुर से कुल 15 प्रतिभागी 25 नवम्बर 2022 को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।
संभाग स्तरीय अंतर जिला भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता 2022 के संचालन हेतु आयोजन समिति में संभाग मुख्यालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत (अध्यक्ष) उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सदस्य), प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर (सदस्य) एवं जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी सदस्य हैं।