कौशल प्रशिक्षण के साथ मिलेगा रोजगार
रायपुर, नवंबर 2022/ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे के निर्देशानुसार जिले में आगामी दिनों विभिन्न स्थानों में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनांतर्गत रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन किया जाएगा। यह रोजगार कौशल मेला युवाओं के लिए पुर्णतः निःशुल्क होगा। इसमें शासकीय स्वरोजगार मूलक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार हेतु साक्षात्कार भी लिया जाएगा। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए काउंसलिंग भी किया जाएगा।
ज्ञात हो आगामी 30 नवंबर को जिला परियोजना लाईलीहुड कॉलेज जोरा धरसींवा, 07 दिसंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.), जनपद पंचायत तिल्दा, 21 दिसम्बर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.), जनपद पंचायत आरंग, और 11 जनवरी 2023 को चिन्मय फाउण्डेशन अभनपुर में रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन किया जाएगा। यहां मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक एवं पात्र युवा शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र या आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, आदि के साथ उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं।